news of rajasthan

news of rajasthan

बीकानेर में बीते दिन समाप्त हुए राजस्थान डिजिफेस्ट के दौरान कोडिंग प्रतियोगिता हैकाथॉन 5.0 (Hackathon 5.0) के विजेताओं की सूची आ गई है। इस लिस्ट में कॉम्पिटिशन में तीन विजेता टीम हैं जिन्हें पुरस्कार के तौर पर 32.5 लाख रुपए के साथ राजस्थान सरकार के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। विजेताओं में दो टीम राजधानी दिल्ली और एक बिट्स पिलानी (राजस्थान) से है। हैकाथॉन में 20 शहरों की 800 से अधिक टीमों के साथ करीब 5000 कोडर्स ने भाग लिया था। पहले राउंड में प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को 3 राउंड से गुजरना था: आईडिया, इनोवेशन एवं फंडिंग। दूसरे राउंड में 100 और तीसरे व अंतिम राउंड में 14 टीमों को जगह मिली। इनमें से तीन विजेता टीमों को पहले, दूसरे व तीसरे पुरस्कार के तौर पर क्रमश: 15 लाख, 10 लाख व 7.5 लाख रुपए मिले हैं। हैकथॉन 5.0 को राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

राजस्थान के बीकानेर शहर में राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन हुआ है। यह तीन दिवसीय इवेंट (25-27 जुलाई) था जिसमें जॉब फेयर भी रखा गया। फेयर में देशभर की 160 कंपनियों ने भाग लिया और 15 हजार युवाओं को जॉब आॅफर की।

हैकाथॉन 5.0 के विजेता

पहला पुरस्कार: 15 लाख रुपए
टीम: वेनोम, दिल्ली
सदस्य: अर्पित श्रीत्रिया, प्रजल कंधारी और अभिजीत भट्टाचार्य।
इनोवेशन: हार्डवेयर रोबोटिक स्नेक विद सेंसर्स (Hardware Robotic Snake with Sensors)
उपयोग: भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को ढूंढने में मदद करता है।

दूसरा पुरस्कार: 10 लाख रुपए
टीम: टीम स्कैरेक्रोव, बिट्य पिलानी
इनोवेशन: किसान के लिए फसली इन्शोरेंस प्लान (Farmer Crop Insurance Plan)

तीसरा पुरस्कार: 7.5 लाख रुपए
टीम: टीम ऐरा, दिल्ली
इनोवेशन: लापता बच्चों के लिए पहचान बताने वाला ऐप (Facial Recognition App)
उपयोग: ऐप में पहले से फीड डेटा व फोटो के साथ लापता बच्चों की ढूंढ़ने में मदद करता है।

Read more:श्रीकरणी माता पेनोरमा हमेशा गौरवमयी इतिहास की याद दिलाएगा-मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे