जयपुर। प्रदेश में आज कल डेंगू बेकाबू हो गया है। अस्पतालों में बुखार के मरीजों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है और अधिकांश मरीज डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और बुखार के आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग की लापरवाही कहें या मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, दोनों ही सूरत में आमजन को पीड़ा भुगतनी पड़ रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार, अब तक कुल 4,121 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग के अनुसार डेंगू से अब तक कुल 8 पीड़ितों की मौतें हो चुकी हैं। राजधानी जयपुर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 1800 से ज्यादा हो गई है। पिछले 10 दिनों में ही 600 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

एंटी लार्वा एक्शन में किए 152 चालान
मानसून के बाद से अब तक नगर निगम ने राजधानी जयपुर में एंटी लार्वा एक्शन में 152 चालान किए हैं। सीएमएचओ टीम को भी 105 स्थानों पर लार्वा मिले थे, जिस पर कार्रवाई के लिए नगर निगम को कहा गया था। डेंगू से जोधपुर में भी मौतें हो रही हैं। वहीं कोटा में भी डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें डेंगू को बेकाबू होने से रोकने के लिए निर्देश दिए हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि पॉजिटिव मरीज के घर के आस पास पायरेथ्रम फोकल स्प्रे भी कराया जाए।