news of rajasthan

news of rajasthan

प्रदेश के किसानों के हितों के लिए वसुन्धरा सरकार की महत्वकांक्षी राजस्थान फसली ऋणमाफी योजना के तहत राजधानी जयपुर में एक लाख 80 हजार किसानों के 432 करोड़ रूपए के ऋण माफ किए जाएंगे। इनमें एक लाख 50 हजार लघु एवं सीमान्त तथा 30 हजार बड़े कृषक शामिल है। योजना की शुरूआत 31 मई को बांसवाड़ा से हो चुकी है। सोमवार को योजना के तहत जयपुर जिले की चौमू तहसील के तहत जैतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के 15 किसानों को जैतपुरा में आयोजित शिविर में राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के 5.90 लाख रूपए के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किए। मंगलवार को शहर के चौमू के सांदलसर में दोपहर 12.30 बजे से ऋणमाफी शिविर लगाए जाएंगे।

इन 15 किसानों को मिले ऋणमाफी के प्रमाण पत्र

  • कानाराम, मालीराम, कैलाशचन्द, भूरामल, पांचूराम, रामकुवांर व हनुमान सहाय – 50-50 हजार रुपए
  • जगदीश प्रसाद – 32 हजार 689 रुपए
  • रूडी देवी – 35 हजार 715 रुपए
  • दौलतराम – 16 हजार 137 रुपए
  • प्रहलाद – 30 हजार 60 रुपए
  • हरदेव – 21 हजार 150 रुपए
  • गिरदाराम – 32 हजार 689 रुपए तथा
  • रामदास -42 हजार 189 रूपए

जिले की प्रभारी सचिव तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सभी किसानों को ऋणमाफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर जयपुर सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक बी.राम ने कार्यक्रम में बताया कि जिले में प्रथम चरण में उन ग्राम सेवा सहकारी समितियों को शामिल किया गया है, जिनका रिकॉर्ड सही है।

read more: एक करोड़ परिवारों को मिलेगा भामाशाह सुरक्षा कवच बीमा योजना का लाभ