news of rajasthan
news of rajasthan
news of rajasthan
news of rajasthan

किसानों के लिए कल्याणकारी राजस्थान फसली ऋणमाफी योजना के तहत 2 जुलाई, सोमवार से 10 जुलाई, 2018 तक प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान कुल 113 कर्जमाफी शिविरों का आयोजन होगा। जयपुर सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक (सीसीबी) के प्रबन्ध निदेशक बी.राम के अनुसार राजस्थान फसली ऋणमाफी योजना शिविर की जानकारी इस प्रकार से है…

  • 2 जुलाई (सोमवार) – देहमीकलां, गोविन्दगढ़, हचूकड़ा, श्रीरामपुरा, श्रीकृष्णद्वारिकापुरी, टोरडा व सांगटेडा ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस)।
  • 3 जुलाई (मंगलवार) – पालावाला, टूमली का बास, कोथून, साखून, पड़ासोली, मुहाना, धोबलाई, खोरी, चिमनपुरा, बावड़ी, खरखड़ा, राधाकिशनपुरा, रामनगर, ठीकरिया मीणान व देवगाव।
  • 4 जुलाई (बुधवार) – जीतावाला, कानोता माधोराजपुरा डाबिच, गहलोता, भांकरोटा, मण्डाभिण्डा, लोहरवाड़ा, छोटी डूंगरी, बाघावास, मनोहरपुर, देवन, मलपुरा, मुण्डियारामसर, धानक्या, भानपुर कला, जयसिंहपुरा व महादेवपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस)।
  • 5 जुलाई (गुरूवार) – पाटन, छान्देल, निमोडिया, साली, कपूरावाला, ईटावाभोपजी, सुरमलिकपुरा, लुनियावास, मांजूकोट, भूरीभडाज, सरनाचौड़, विरासना, सिरसली व भटेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस)।
  • 6 जुलाई (शुक्रवार) – सांभरिया, खिजूरिया, पहाड़िया, हीरापुरा, कलवाड़ा, मोरीजा, आष्टीकलां, भादवा, लालासर, साईवाड, बाबानारायणदास, श्योसिंहपुरा, दूधी आमलोदा, आंधी व बागड़ों का बांस।
  • 7 जुलाई (शनिवार) – मण्डोर, रोटवाड़ा, झोडिंदा भोजपुरा, पीथावास, श्योपुर, रामपुरा, हस्तेड़ा, कैरोड़ी, कुंजोता, हाथोज, जाजैकलां, माधोगढ़ व लालगढ़ पर ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस)।
  • 9 जुलाई (सोमवार) – मोहनपुरा, मण्डालिया, हरिपुरा, बगरू, नागलकोट, गोकुलपुरा, मुरलीपुरा, भोजपुरा, छारसा, विशनगढ़, नवलपुरा, रायकरणपुरा, थली व जयरामपुरा।
  • 10 जुलाई (मंगलवार) – बड़वा, जटवाड़ा, चौरू, बि. चकवाड़ा, दूदू, रामपुराऊंती, धवली, तिगरिया, रामजीपुरा व पचकोडिया पर ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस)।

निर्धारित स्थानों पर आयोजित राजस्थान फसली ऋणमाफी योजना के शिविरों में जाकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

Read more: द्रव्यवती नदी और जयपुर रिंग रोड की डेडलाइन 15 अगस्त तय