news of rajasthan
Rajasthan Election 2018
news of rajasthan
Rajasthan Bypoll

राजस्थान में इसी महीने उपचुनाव होने हैं और कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। राजस्थान उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। 29 जनवरी को अजमेर और अलवर लोकसभा सहित मांडलगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। तीनों सीटों पर नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। इस चुनावी दंगल में करीब 54 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस बार चुनावों में अनुभव की जगह जोश भारी पड़ता दिख रहा है। हम बात कर रहे हैं उम्मीदवारों की उम्र के बारे में। राजस्थान उपचुनावों में 54 प्रत्याशियों में से 47 उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है जबकि 7 की इससे अधिक। अमुमन होता यह है कि चुनावी दंगल में हमेशा अधिक तजुर्बे को ध्यान में रखा जाता है लेकिन शायद यह पहली बार है कि अनुभव पर जोशीले प्रत्याशियों को महत्व दिया जा रहा है।

अजमेर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि अलवर से 15 प्रत्याशी दांव खेल रहे हैं। मांडलगढ़ विधानसभा सीट से 14 ने नामांकन दर्ज कराया है। प्रत्याशियों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी मं से 25 साल से 45 साल के उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा (31) सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं। मांडलगढ़ विधानसभा सीट से 32 वर्षीय शक्ति सिंह को टिकट दिया गया है। उनके सामने 40 साल के कांग्रेस के विवेक धाकड़ खड़े हैं। लांबा के सामने कांग्रेस के रघु शर्मा (59) हैं। अलवर सीट पर कांग्रेस के करण सिंह यादव (72) हैं तो उनके सामने भाजपा के जसवंत यादव (64) चुनौती पेश कर रहे हैं। राजस्थान उपचुनाव की वोटिंग 29 जनवरी को होनी है। 1 फरवरी को परिणाम आएंगे।

read more: कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी सरकार की बाड़मेर रिफाइनरी प्रदेश के​ लिए क्यों है किफायती!