जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlet ने गुरूवार को विधानसभा में प्रदेश के वित्त वर्ष 2020-21 के Rajasthan budget 2020 बजट का पिटारा खोला। मुख्यमंत्री गहलोत का यह दूसरा बजट है। मंदी के दौर में विपरीत आर्थिक हालात के बीच सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा सुबह ठीक 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया।

राजस्थान बजट के मुख्य अंश:—
— किसानों के लिए 3 हजार 420 करोड आंवटन
— 100 नई कृषि मंडियों की स्थापना
— किराये पर उपब्लित होंगे कृषि यंत्र
— 15 मेडिकल कॉलेज बनेंगे।
— जिला अस्पताल होंगे हाईटेक
— महिला सशक्तिकरण को देंगे 100 करोड़
— हर बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ देना जिम्मेदारी
— बाल आहार योजना के लिए 450 करोड़
— समय पर इलाज मिले, सरकार की प्राथमिकता
— हर जिले में लेब की व्यवस्था की जाएगी।
— आंगनवाड़ी आशा वर्करों के लिए मोबाइल एप
— बुरे दौर से गुजर रही है अर्थव्यवस्था
— विरासत में 30000 करोड़ का कर्ज मिला

बता दें कि पिछला बजट 2,18,000 करोड़ रुपए का था जिसमें से सरकार दिसंबर 2019 तक 1,26,000 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई। यह भी बता दें कि प्रदेश पर वर्तमान में कुल कर्ज 2,61,000 करोड़ रुपए है। और इस बजट में गहलोत सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संकट से निपटना है।