news of rajasthan
Rajasthan: State level teachers' day honors ceremony will be organized in presence of 50 thousand teachers.

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीईएड) बीएसटीसी  की परीक्षा आगामी 6 मई को राज्य के सभी 33 जिलों में बनाये 1 हजार 856 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस बार रिकार्ड 6 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह इस परीक्षा में बैठने वालों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

news of rajasthan
File-Image: बीएसटीसी की परीक्षा 6 मई को, 6.50 लाख विद्यार्थियों के लिए 80 हजार शिक्षक रहेंगे ड्यूटी पर.

सफल आयोजन के लिए 80 हजार शिक्षक रहेंगे परीक्षा ड्यूटी पर

देवनानी ने बताया कि परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 80 हजार शिक्षक परीक्षा ड्यूटी पर रहेंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों की प्रवेश सम्बन्धी समस्याओं के तत्काल निवारण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार से विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस के दूरभाष नम्बर 02962-246022 और 02962-247022 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी का नाम, फोटो, रोल नम्बर अंकित रहेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे।

Read More: राजस्थान सरकार बेरोजगारों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध: श्रम मंत्री जसवंत सिंह