news of rajasthan
Rajasthan: 120 officials of Indian Administrative Service get promotion gift in new year.

प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चुनावों से पहले सरकार ने शुक्रवार को 30 आईएएस और 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला सूची सवेरे 5 बजकर 12 मिनट पर जारी की गई। तबादला सूची के मुताबिक, 24 जिलों में पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है, जबकि दो जिलों के कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है। आईएएस तबादला सूची में जयपुर नगर निगम आयुक्त रवि जैन का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावों से पहले राज्य सरकार का संभवतया यह आखिरी फेरबदल है। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से सहमति मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री राजे ने सीएमआर में डीजीपी ओपी गल्होत्रा और एसीएस गृह दीपक उप्रेती के साथ लंबी मंत्रणा के बाद इस सूची को फाइनल किया।

news of rajasthan
image: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले 75 आईपीएस और 30 आईएएस के तबादले.

आईएएस रवि जैन को नगर निगम से हटाकर कृषि विभाग में लगाया

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि जैन को नगर निगम से हटाकर कृषि विभाग में निदेशक के पद पर लगाया गया है। एसीएस पीके गोयल को वर्तमान पद के साथ स्वायत्त शासन विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है। वहीं आईएएस नवीन महाजन को स्वायत्त शासन विभाग से हटाकर सचिव, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग लगाया गया है। जबकि मोहनलाल यादव को जयपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा अर्चना सिंह को जेडीए, जयपुर के सचिव पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक विभाग की सूची में सिर्फ दो जिलों के कलक्टर बदले गए हैं। इनमें श्यामलाल गुर्जर को राजसमंद और ओमप्रकाश कसेरा को जैसलमेर जिला कलक्टर बनाया गया है।

Read More: मुख्यमंत्री राजे ने अलवर मॉब लिंचिंग घटना की निंदा की, दोषियों को मिलेगी कड़ी सज़ा

कार्मिक विभाग द्व़ारा जारी सूची के अनुसार 24 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। 24 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची इस प्रकार है—

अजयपाल लांबा, एसपी जयपुर ग्रामीण

राजेन्द्र सिंह, एसपी अलवर

राजेश सिंह, एसपी अजमेर

राहुल प्रकाश, एसपी पाली

हरिन्दर कुमार महावर, एसपी नागौर

ओमप्रकाश, एसपी बूंदी

शरद चौधरी, एसपी बाड़मेर

जगदीशचंद्र शर्मा, एसपी जैसलमेर

अजय सिंह, एसपी करौली

योगेश यादव, एसपी श्रीगंगानगर

कुंवर राष्ट्रदीप, एसपी उदयपुर

अनिल कुमार एसपी, हनुमानगढ

दीपक भार्गव, एसपी  कोटा

सुनिल विश्नोई, एसपी बारां

रामेश्वर सिंह, एसपी भीलवाड़ा

देशमुख परिस अनिल, एसपी झुंझूनूं

मनोज कुमार, एसपी चितौडगढ़

भुवनभूषण यादव, एसपी राजसमंद

गौरव यादव, एसपी सीकर

जय यादव, एसपी सिरोही

राममुर्ति जोशी, एसपी चूरू

दुष्टदमन सिंह, एसपी धौलपुर

केसरसिंह शेखावत, एसपी भरतपुर

समीर कुमार सिंह, एसपी सवाईमाधोपुर