news of rajasthan
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
news of rajasthan
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018

लोकतंत्र का सबसे बड़ा संग्राम विधानसभा चुनाव राजस्थान में 7 दिसम्बर को संपन्न हो गया हैं। राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में भी चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिनका परिणाम 11 दिसम्बर को आना है। बात करें राजस्थान की तो सभी 33 जिलों के जिलेवार मतदान के आंकड़े घोषित कर दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार विधानसभा आम चुनाव-2018 के तहत राज्य में कुल 74.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर जिले (83.65 प्रतिशत) में हुआ। वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में (64.86 प्रतिशत) हुआ।

सीटवार बात करें तो जैसलमेर की पोकरण विधानसभा सीट पर सबसे अधिक (87.43) फीसदी मतदान हुआ है। वहीं बात करें सबसे कम तो यह सीट पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन (60.06) फीसदी है।

राजस्थान के विभिन्न जिलों में मतदान की स्थिति

  • अजमेर – 71.42 प्रतिशत
  • अलवर – 74.4 प्रतिशत
  • बांसवाड़ा – 82.46 प्रतिशत
  • बारां – 78.58 प्रतिशत
  • बाड़मेर – 76.84 प्रतिशत
  • भरतपुर – 71.3 प्रतिशत
  • भीलवाड़ा – 74.19 प्रतिशत
  • बीकानेर – 75.24 प्रतिशत
  • बूंदी – 75.33 प्रतिशत
  • चित्तौड़गढ़ – 80.92 प्रतिशत
  • चूरु – 75.29 प्रतिशत
  • दौसा – 75.31 प्रतिशत
  • धौलपुर – 73.92 प्रतिशत
  • डूंगरपुर – 71.27 प्रतिशत
  • हनुमानगढ़ – 82.83 प्रतिशत
  • जयपुर – 74.45 प्रतिशत
  • जैसलमेर – 84.66 प्रतिशत
  • जालौर – 69.34 प्रतिशत
  • झालावाड़ – 80.49 प्रतिशत
  • झुंझुनू – 72.42 प्रतिशत
  • जोधपुर – 72.18 प्रतिशत
  • करौली – 69.61 प्रतिशत
  • कोटा – 74.76 प्रतिशत
  • नागौर – 72.88 प्रतिशत
  • पाली – 64.84 प्रतिशत
  • प्रतापगढ़ – 79.90 प्रतिशत
  • राजसमंद – 71.67 प्रतिशत
  • सवाई माधोपुर – 67.53 प्रतिशत
  • सीकर – 73.04 प्रतिशत
  • सिरोही – 68.39 प्रतिशत
  • श्रीगंगानगर – 81.78 प्रतिशत
  • टोंक – 72.02 प्रतिशत
  • उदयपुर – 73.32 प्रतिशत

Read more: करणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान आज