news of rajasthan
Rajasthan: Allocated time to recognized parties for promotion in Doordarshan and AIR.

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सात दलों को टीवी और रेडियो पर चुनाव प्रचार के लिए समय आवंटित कर दिया है। आयोग ने राजस्थान में मतदान से 48 घंटे पूर्व दूरदर्शन और आकाशवाणी में प्रचार के लिए समय आवंटित किया है। इस आवंटन में सबसे ज्यादा समय बीजेपी को 217 मिनट मिला है, जबकि कांग्रेस 171 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वहीं, बीएसपी को 58 मिनट, माकपा को 48 मिनट, सीपीआई को 46 मिनट, एनसीपी को 46 मिनट और तृणमूल कांग्रेस को 45 मिनट का समय आवंटित किया गया है। बता दें कि इन दलों को यह आंवटन विधानसभा चुनाव में मिली सीटों के आधार पर तय किया जाता है।

news of rajasthan
File-Image: दूरदर्शन और आकाशवाणी.

प्रदेश में इस बार 47479402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सात दलों को राजस्थान में मतदान से 48 घंटे पूर्व दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार के लिए समय का आवंटन के साथ ही विधानसभा चुनाव-2018 के लिए फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है। राजस्थान में इस बार 47479402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार राजस्थान में कुल 47479402 मतदाता हैं। इनमें से 24760755 पुरुष और 22718647 महिला मतदाता हैं। इनमें 113642 सर्विस मतदाता हैं। वहीं प्रदेश में दिव्यांग वोटर्स की संख्या 435451 है।

Read More: राजस्थान में आज से 19 नवंबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशी को अधिकतम तीन वाहन लाने की अनुमति

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए कुल 51796 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 9490 शहरी और 42306 ग्रामीण इलाकों में स्थित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान में विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और इसी दिन विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आएगा।