news of rajasthan
Rajasthan: 120 officials of Indian Administrative Service get promotion gift in new year.

नववर्ष यानि साल 2019 की शुरूआत प्रदेश में सेवारत भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के अधिकारियों के लिए खुशी का तोहफा लेकर आएगी। दरअसल, राजस्थान में कार्यरत अलग-अलग बैच के 49 आईएएस अधिकारी नए साल में सीएस या अपेक्स वेतन शृंखला से लेकर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे। इसके लिए सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई है। बैठक में करीब 49 अधिकारियों नामों पर निर्णय लेकर लिफाफा बंद कर दिया गया है। 1989 बैच के पांच आईएएस शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, वी श्रीनिवास, निरंजन आर्य और रोहित कुमार सिंह एसीएस बनेंगे या फिर अपेक्स स्केल के लिए चयनित होंगे। इनके साथ ही 1995 बैच के पांच आईएएस भास्कर आत्माराम सावंत, राजीव सिंह ठाकुर, प्रवीण गुप्ता, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव बनेंगे। इनका हायर सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन होगा।

news of rajasthan
File-Image: 49 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा.

इन 16 आईएएस आॅफिसर्स को बनाया जाएगा सचिव

16 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत कर सचिव बनाया जाएगा। इनमें 2003 बैच के आईएएस कृष्ण कुणाल, भानुप्रकाश येटुरू, नीरज के. पवन, सिद्धार्थ महाजन, प्रीतम बी यशवंत, लक्ष्मीनारायण मीणा, सलविंदर सिंह सोहता, सोमनाथ मिश्रा, बाबूलाल कोठारी, वेद सिंह, अनिल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोनी, डॉ. वीना प्रधान, राजेश शर्मा, ज्ञानाराम और जगदीशचंद पुरोहित का नाम शामिल है। आठ आईएएस को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया जाएगा। इसमें 2015 बैच के 8 आईएएस नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, लोकबंधु, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, अंजलि राजोरिया, इंद्रजीत यादव और पूजा कुमार पार्थ को वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति मिलेगी।

Read More: बीजेपी अध्यक्ष शाह की आज कुचामन सिटी और सुजानगढ़ में रैली, गंगानगर में रोड शो

15 आईएएस की चयन वेतन श्रृंखला में होगी पदोन्नति

2006 बैच के 15 आईएएस रोहित गुप्ता, वी.सरवन कुमार, उर्मिला राजोरिया, नन्नूमल पहाड़िया, कैलाश बैरवा, गौरव गोयल, आरती डोगरा, शकुंतला सिंह, विनीता बोहरा, स्नेहलता पंवार, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, बाबूलाल मीणा, नरेश कुमार ठकराल, सुधीर कुमार शर्मा और सत्यपाल सिंह भूरिया की चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन करने की अनुशंसा की गई है। अब सरकार नववर्ष के मौके पर इन आईएएस अधिकारियों को पदो​न्नति का तोहफा देगी।