news of rajasthan
Rainfall in 18 districts of Rajasthan, Most Rain Recorded in Baran District.

प्रदेश में आखिर मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार का दिन राजस्थान वासियों के लिए राहत भरा रहा। राज्य में गुरूवार को 24 घण्टों के भीतर 18 जिलों में बरसात हुयी। सर्वाधिक वर्षा बारां में 105 मिलीमीटर रिकार्ड की गयी। इसके अलावा बारां जिले के उम्मेद सागर में 35 मिलीमीटर, अन्ता में 30 मिलीमीटर, मांगरोल में 20 एवं किशनगंज में 13 तथा गोपालपुरा में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। अजमेर जिले के मांगलियावास में 33, अरांई में 8.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। अलवर जिले के कोटकासिम में 68, किशनगढ़बास में 64, बहरोड में 42, राजगढ़ में 37, बहादुरपुर में 28, रामगढ़ में 27, अलवर सिंचाई में 10 एवं निमराना में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। बांसवाडा जिले के सालोपट में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। भरतपुर जिले के नदबई में 15 मिलीमीटर, बून्दी सिंचाई 8.1 मिलीमीटर, चूरू जिले के तारानगर में 29 मिलीमीटर, दौसा जिले के लालसोट में 19, दौसा में 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान के 18 जिलों पर मेहरबान हुए इन्द्रदेव.

राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड की गयी 19 मिलीमीटर वर्षा

इसी प्रकार धौलपुर जिले के बसेडी में 60, सरमथुरा में 40, बाडी में 28, उर्मिलासागर में 27, धौलपुर में 24, राजखेडा में 17 एवं तालाबसही में 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। जयपुर जिले के विराट नगर में 74, शाहपुरा में 60, पावटा में 44, फागी में 38, मौजमाबाद में 26, चौमू में 25, जयपुर में 19, सांगानेर में 17.3 मिलीमीटर, कोटपूतली एवं किशनगढ़ रेनवाल में 15-15 मिलीमीटर, दूदू में 12, जयपुर हवाईअड्डे पर 10 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा झालावाड के कालीसिंध में 30, पिडावा में 29, बकानी एवं सुनेल में 18-18 मिलीमीटर, गंगधार में 26, पचपहाड में 20, गागरेन में 18, खानपुर में 13 एवं झालावाड में 8 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Read More:भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली चुनाव तैयारियों की जानकारी

इसी प्रकार झुंझुनू के खेतड़ी में 42, उदयपुरवाटी में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। कोटा जिले के सांगोद में 65, खानवास में 31, सावन भादो में 15, रामगंजमण्डी में 10 एवं कोटा सिंचाई में 8.9 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी प्रकार नागौर जिले के डीडवाना में 10, पाली के जैतारण में 9, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में 22, राजसमन्द के भीम में 15 एवं नाथद्वारा में 14 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गयी।इसके अलवा सीकर जिले के नीमकाथाना में 50, सीकर में 45, श्रीमाधोपुर में 34, लक्ष्मणगढ़ में 29, सीकर सिंचाई क्षेत्र में 18 तथा दातारामगढ़ में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।