news of rajasthan
घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाते सेना के जवान।

दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में गुरूवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर हुए एक आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इनमें से 5 राजस्थान सपूत भी हैं। शहीदों में रोहिताश लांबा (शाहपुरा, जयपुर), भागीरथ कंषाना (राजाखेड़ा, धौलपुर), हेमराज मीणा (विनोदखुर्द गांव, कोटा), नारायण गुर्जर (राजसमंद) और जीतराम गुर्जर (भरतपुर) शामिल हैं। जवान भागीरथ सिंह और रोहिताश लांबा दो दिन पहले ही छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरीपोरा के निकट गुरूवार दोपहर 3 बजे सीआरपीएफ के वाहन से अत्याधुनिक विस्फोटक (आईईडी) से लदे वाहन से टक्कर मार दी जिसमें सीआरपीएफ के दो वाहनों के परखच्चे उड़ गए। 92 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना मिली है जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर है। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह (जेएएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।