news of rajasthan
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उनका राजस्थान में यह पहला दौरा है। राष्ट्रपति कोविंद 13 व 14 को प्रदेश में रहेंगे। 13 मई को जयपुर से सड़क मार्ग के जरिए वे विराटनगर के बालाश्रम में जाएंगे। इसके बाद में रात को जयपुर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कल्याण सिंह के साथ रात्रि भोज करेंगे। जयपुर में रात्रि विश्राम के बाद वे 14 को हैलीकॉप्टर से अजमेर पहुंचेंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

news of rajasthan
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति की प्रस्तावित 13 व 14 मई को प्रस्तावित जयपुर व अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 13 मई को जयपुर व 14 मई को अजमेर की यात्रा प्रस्तावित है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) दीपक उप्रेती, पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, प्रमुख विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) अरिजीत बनर्जी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, सचिव राज्यपाल देवाशीष पृष्टि, संभागीय आयुक्त जयपुर टी. रविकांत, संभागीय आयुक्त अजमेर एच.एस. मीना, जिला कलेक्टर जयपुर सिद्धार्थ महाजन, जिला कलेक्टर अजमेर आरती डोगरा, आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट जयपुर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अजमेर राजेन्द्र सिंह, प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव (पर्यटन) कुलदीप रांका, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम जयपुर रवि जैन, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ. राजेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक राजस्थन पर्यटन विकास निगम एच. गुइटे, निदेशक नागरिक उड्डयन केसरी सिंह, नियंत्रक मोटर गैराज महेन्द्र सोनी, अतिरिक्त निदेशक(पर्यटन)रश्मि शर्मा, जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बलहारा, आर्मी से कर्नल केहर सिंह, भारत संचार निगम लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

read more: पूर्व सीएम गहलोत हुए आम आदमी, छोड़ना पड़ेगा सरकारी बंगला