news of rajasthan

news of rajasthan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी पीएम जन आरोग्य योजना से देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के 50 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह किसी भी देश में सबसे बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाने वाली योजना होगी। इस योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत खुद पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। मोदी झारखंड की राजधानी रांची से रविवार को इस योजना को लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश के सभी 28 राज्यों में लागू होगी। इसके लिए राज्यों ने निजी अस्पतालों से करार किया है। अभी तक 8 हजार अस्पतालों से करार हो चुका है। आगामी कुछ दिनों में यह संख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है। बीपीएल कार्ड धारक, सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना की सूची में शामिल लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

1350 तरह की जांच, प्रोसिजर और सर्जरी होगी मुफ्त

योजना के तहत 1350 तरह की जांच, प्रोसिजर और सर्जरी मुफ्त कराई जा सकेंगी। बीमा के पहले की बीमारी भी कवर होगी। अस्पताल, सरकार और बीमा कंपनी के बीच कड़ी का काम आयुष्मान मित्र करेंगे। लाभार्थी परिवार के नए सदस्य जैसे शादी के बाद आई महिला या नवजात को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए महिला को विवाह प्रमाणपत्र और बच्चे के लिए जन्म प्रमाणपत्र दिखाना होगा। योजना में 2011 के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। लेकिन विशेष परिस्थितियों के लिए हर राज्य के पास विशेषाधिकार है। पंचायत से कलेक्टर स्तर पर मंजूरी के बाद सूची में नए लाभार्थियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।

निम्न ​व्यक्ति होंगे योजना के पात्र

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को ग्रामीण व शहरी दो तरह की पात्रता के अनुसार बांटा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में निम्न परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा…

  • ऐसे परिवार जिनके पास एक कमरे का कच्ची दीवार व कच्ची छत वाला घर हो।
  • घर में 16 से 59 वर्ष का कोई व्यस्क व्यक्ति न हो।
  • घर की मालकिन महिला हो।
  • परिवार में 16 से 59 वर्ष का कोई पुरुष सदस्य न हो।
  • घर में दिव्यांग हो और कोई वयस्क पुरुष न हो।
  • एससी/एसटी हाउसहोल्ड।
  • भूमिहीन और जिनके पास घर नहीं है।

इसी तरह शहरी क्षेत्र में निम्न परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा…

  • कूड़ा बीनने वाला, भिखारी, घरेलू नौकर।
  • स्ट्रीट वेंडर, हॉकर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, हैंडीक्राफ्ट वर्कर।
  • ट्रांसपोर्ट वर्कर-ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, रिक्शा चलाने वाला।
  • दुकान में काम करने वाला वेटर, अटेंडेंट, छोटे कार्यालयों के चपरासी।
  • इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, धोबी, चौकीदार और कुछ अन्य आधार

Read more: राजस्थान सरकार: प्रदेश में खुली सात नई मंडियां, नजदीकी जगहों पर उपज बेचना होगा आसान