अलवर जिले में गौरक्षा के नाम पर पहलु खान को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने के मामले में फैसला आ गया है। मामले में 6 नामजद आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इन सभी को सीबीसीआईडी ने जांच के बाद क्लीन चिट दी है। इस मामले के 9 अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला चलता रहेगा। इस फैसले से मेव समाज खासा नाराज और फैसले से असंतुष्ठ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद मेव समाज ने जांच रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहलु खान के बेटे इरशाद ने इस फैसले को धोखा बताते हुए कहा है कि उनका परिवार फिर से जांच की मांग करेगा और अंतिम सांस तक लड़ेगा। हमले के वक्त इरशाद अपने पिता के साथ मौजूद था।

News of Rajasthan
Pehlu khan family after case decision, ready for go to high court

आपको बता दें कि इसी साल तीन अप्रेल को अलवर के बहरोड में पहलु खान (55) नाम का व्यक्ति परिवार के कुछ सदस्यों के साथ जयपुर से गाय खरीदकर अपने घर ला रहा था। इस दौरान कुछ कथित गौरक्षकों ने उसपर हमला कर दिया। इस हमले में पहलु खान को गंभीर चोट आई और इसी वजह से दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मरने से पहले पहलु खान ने पुलिस को दिए बयान में हमला करने वालों में हुकुम चंद, नविन शर्मा, जगमाल यादव, ओम प्रकाश, सुधीर और राहुल सैनी का नाम लिया था। इस हत्याकांड के बाद देशभर में जबरदस्त आक्रोश के मद्देनजर केस को जुलाई में सीआईडी-सीबी को सौंप दिया गया। पुलिस ने अपनी जांच में इन्हें निर्दोष पाया है और सबूतों के आधार पर ही इस मामले में 6 आरोपियों को क्लीन चिट दी गई है।