news of rajasthan
Party Workers should bring information about government schemes to the public: CM Raje.

सरकारें आम लोगों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लॉन्च करती है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में आम आदमी सरकार की इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। हालांकि, सरकारें अपने स्तर पर इन योजनाओं का प्रचार के लिए काम करती है। हाल के वर्षों में प्रचार के पुराने तरीकों में थोड़ा बदलाव भी आया है। अब सत्ता में रहने वाली सरकार के अलावा उस पार्टी के कार्यकर्ता भी सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच में जाकर बताते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा आमजन को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सकें। चुनावी साल में प्रचार-प्रसार का सिलसिला तेजी से बढ़ने लगता है। इसी बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मंगलवार को 8 सिविल लाइंस पर प्रदेश भर से आए पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम राजे से मंच के पदाधिकारियों ने भी भेंट की।

news of rajasthan
Image: सीएम आवास पर पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हुई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे..

शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल समेत सभी आधारभूत क्षेत्रों में हुआ अभूतपूर्व काम

सीएम राजे ने इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पेयजल सहित सभी आधारभूत क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ है। उन्होंने कहा कि मंच के कार्यकर्ताओं पर यह जिम्मेदारी है कि वे राज्य सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। सीएम राजे ने कहा कि इससे प्रदेश के आमजनों की सरकारी की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही बड़ी संख्या में वे इन योजनाओं का अच्छे से उठा पाएंगे।  इस अवसर पर मंच की संस्थापक मधु शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक विनोद शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Read More: पाक से आए हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता के संबंध में विशेष कैम्प 31 मई को