जयपुर। प्रदेश के राजमार्ग 162 पर पिपलिया के पास दो ट्रॉले में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रॉलो में आग लग गई। टाइल्स के कर्टन लदे ट्रोले का चालक व खलासी जिंदा जल गए। जबकि कोयले से भरे ट्रोले में चालक व खलासी घायल हो गए। उन्हें ब्यावर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग का सूचना ही जिसके बाद आनन-फानन में सोजत, जेतारण और आसपास के दमकल विभाग से गाडियां पहुंची।

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी के अनुसार गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहे दो ट्रोले झूठा कृषि उद्योग के पास ओवरटेक के दौरान भिड़ गए। एक ट्रोले में टाइल्स थी तो दूसरे में कोयला भरा था। हादसे में दोनों ट्रोले के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों के चालक व खलासी अंदर फंस गए। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कमलेश बोहरा, गुड्डू गहलोत, दिनेश जांगिड़, नोरतमल कुमावत सहित अन्य लोगों ने कोयले से भरे ट्रोले में फंसे चालक बहरोड़ अलवर निवासी सुरेन्द्र पुत्र श्रीराम व खलासी भालावास अलवर निवासी महेश पुत्र बद्री को बाहर निकाला। जबकि दूसरे ट्रोले में चालक व खलासी जिंदा जल गए।