news of rajasthan

news of rajasthan

महानिदेशक पुलिस ओपी गल्होत्रा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में गुरुवार को प्रातः आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 48 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क व 4 को गृह मंत्री मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। गल्होत्रा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर खींव सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों ने पुलिस अधिकारी के रूप में कर्तव्य परायणता की शपथ ग्रहण की एवं शस्त्र शपथ ली।

आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 48 में कुल 44 अधिकारियों ने 9 माह का सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन अधिकारियों को वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनोतियों का सामना कर कुशलता पूर्वक सर्वोत्तम प्रदर्शन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है।

news of rajasthan

महानिदेशक पुलिस गल्होत्रा ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखकर राष्ट्र के विकास में योगदान देती है। उन्होंने प्रशिक्षुओ को प्रदेश की प्रिमियर सेवा में शामिल होने की बधाई देते हुए उम्दा जनसेवा करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रशिक्षण के बाद जीवन भर व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलता रहेगा। उन्होंने जनता की समस्या के प्रति संवेदनशील रहकर पुलिस की छवि को ओर सुंदर बनाने के लिए तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

Read more: राजस्थान में पहली बार दृष्टीहीन मतदाता भी कर सकेंगे वोटिंग

महानिदेशक पुलिस ने दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया।

  • इन्डोर बेस्ट – खींव सिंह
  • सर्वश्रेष्ठ शूटर – अमित सिंह
  • आउटडोर बेस्ट – खीव सिंह
  • आल राउंड बेस्ट द्वितिय – सुश्री प्रतिभा
  • सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु – सोर्ड ऑफ ऑनर खींव सिंह

news of rajasthan

गल्होत्रा ने डीजीपी डिस्क से महानिरीक्षक भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमर सिंह चम्पावत, पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद, उपनिरीक्षक सुनील जांगिड़, सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सर्वश्री भगवत सिंह व मुखराम तथा कॉन्स्टेबल सर्वश्री महेश चंद सैनी, सुनील कुमार पारीक, देशराज व पिन्टू लाल एवं प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को प्रदान की। इस अवसर पर उप अधीक्षक ज्ञान सिंह, उपनिरीक्षक नीलिमा पंचोली, प्लाटून कमांडर स्वरूप सिंह व से.नि. प्लाटून कमांडर रोहिताश सिंह कोगृह मंत्री मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Read more: ज़ीका वायरस जानलेवा नहीं, जागरुकता व स्वच्छता है बचाव की कुंजी…

इस अवसर पर विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस एन.आर.के. रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री पंकज कुमार सिंह, राजीव दासोत, बी.एल. सोनी, डी.सी. जैन, राजीव शर्मा, गोविंद गुप्ता, नीना सिंह,अमृत कलश, एम.एल. लाठर, जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।