news of rajasthan
Rs. 4438 crores released for purchase of mustard and gram on the instructions of CM Raje.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर केन्द्र सरकार ने राज्य के किसानों को एक बड़ी राहत दी है। केन्द्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रति किसान फसल खरीद की सीमा 25 क्विंटल प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस विषय में एक पत्र जारी किया है। एमएसपी यानि समर्थन मूल्य पर खरीद योजना के तहत अब राजस्थान के किसान 40 क्विंटल फसल प्रतिदिन बेच सकेंगे।

news of rajasthan
File-Image: मुख्यमंत्री की पहल पर राजस्थान में फसल खरीद सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन की.

सीएम राजे से मिलकर किसानों ने फसल खरीद सीमा बढ़ाने की मांग की थी

गौरतलब है कि गत दिनों प्रदेश के किसानों ने प्रति किसान फसल खरीद की सीमा 25 क्विंटल प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 क्विंटल करवाने के लिए मुख्यमंत्री राजे से मिलकर आग्रह किया था। उस समय सीएम राजे ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि वह केन्द्र सरकार से खरीद सीमा बढ़वाएंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से बात की। उसके बाद केन्द्र ने राजस्थान के लिए खरीद सीमा में एक बारीय संशोधन कर रबी सीजन 2018 के लिए इसे 25 क्विंटल से प्रति किसान से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया है। केन्द्र सरकार के निर्णय से राजस्थान के बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होगा।

Read More: राजस्थान पुलिस में कुक एवं स्वीपर के 238 पदों पर जल्द होगी भर्ती