news of rajathan

2 मई से प्रदेशभर में शुरू हुए राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान को जमकर सफलता मिल रही है। न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में मंगलवार को पहले दिन जयपुर शहर में उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में एक हजार 879 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 194 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में एक हजार 685 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

news of rajathan

जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरों में एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 22 तथा एक्ट 88 खातेदारी अधिकार के 43 प्रकरण निस्तारित करते हुए मौके पर कैम्पों में लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 16, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 10, रास्ते संबंधी 2, पत्थरगढ़ी के 6 प्रकरणों सहित 194 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

वहीं तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में एल.आर.एक्ट 135 के तहत 253, खाता दुरूस्ती के 273, खाता विभाजन के 65 व सीमाज्ञान के 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 370 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई। गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के एक तथा 650 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

read more: महात्मा गांधी के 150वें जन्म शताब्दी समारोह आयोजन समिति की बैठक में शामिल हुईं मुख्यमंत्री राजे