news of rajasthan
राजकुमारी दीया कुमार और कबीर बेदी
news of rajasthan
राजकुमारी दीया कुमार और कबीर बेदी

इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती देशभर में एक गंभीर चर्चा का विषय है। राजस्थान सहित चारों तरफ इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। पद्मावती के विरोध में जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी राजस्थान में राजपूतों का नेतृत्व कर रही है। अब दीया कुमारी का पद्मावती फिल्म पर यह विरोध सोशल मीडिया तक जा पहुंचा है। यहां पद्मावती पर दीया कुमारी और अभिनेता कबीर बेदी के बीच जंग छिड़ गई है। टविटर पर दोनों ने एक दूसरे को कटाक्ष भरे शब्दों में एक दूसरे को टविट किया है और दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई है।

असल में दीया कुमारी ने अपने टविटर अकाउंट पर पद्मावती फिल्म को लेकर कोई टविट किया था। उनके इस बयान पर टविट करते हुए कबीर बेदी ने टविट किया है कि ‘आप कौन होती हो दीया कुमारी, जबकि इसको सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट ने बैन नहीं किया है। आप बीजेपी की एमपी हो। कानून को नजरअंदाज मत कीजिए और अपनी पार्टी को भी शर्मिंदा न करें।‘

news of rajasthan

इस पर दीया कुमारी ने कबीर बेबी को टविट से ही जवाब देते हुए कहा है कि ‘मैं राजस्थान की बेटी हूं, जो रानी पद्मावती के त्याग और बलिदान की इज्जत करती हूं। पूरा राजस्थान उनके सम्मान के लिए लड़ेगा। लेकिन कबीर बेदी आपको एक महिला से बात करते वक्त अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। भगवान आपको सद्बुद्धि दे।‘

news of rajasthan

हालांकि बाद में कबीर बेदी ने अपनी गलती मानते हुए टविटर पर राजकुमारी दीया कुमारी से माफी मांग ली है। उन्होंने लिखा है कि ‘दीया कुमारी जी मैं अपने बर्ताव के लिए माफी मांगता हूं। मैं मानता हूं कि किसी फिल्म को बैन करना किसी व्यक्ति की बात नहीं होनी चाहिए।’ कबीर बेदी के इस टविट के बाद दीया कुमारी ने उन्हें धन्यवाद कहा है। आपको बता दें कि दीया कुमारी जयपुर घराने की राजकुमारी और सवाई माधोपुर से बीजेपी विधायक भी हैं।

read more: पद्मावती की जयपुर शुटिंग के वक्त दीया कुमारी की चुप्पी और अब विरोध में राजपूतों का नेतृत्व समझ से परे