news of rajasthan

news of rajasthan

आज नए साल का पहला दिन है। आज जैसे ही सूरज सर्द भरे बादलों की ओट से निकला, मानो देशवासियों को नववर्ष की बधाई दे रहा हो। हालांकि मौसम में तेज ठंड है लेकिन फिर भी नया तो नया साल ही है। नए साल के इस शुभ मौके पर शहरभर में ‘साल की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें’ के पोस्टर देखे जा सकते हैं। यहां तक की 31 दिसम्बर की शाम और आज सड़कों पर कई जगहों पर लोगों को दूध पिलाने का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है। नववर्ष के इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित सभी नेताओं ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई व शुभकामनाएं दी है।

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे।’

उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों और प्रवासी भारतीय समाज को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नव वर्ष आपके और आपके परिजनों के लिए सुख, संपन्नता, स्वास्थ्य, संतोष ले कर आए। देश और समुदाय में शांति, सौहार्द और समृद्धि रहे हम सबकी यही कामना है। नये साल में देश उत्तरोत्तर प्रगति और विकास के नए लक्ष्य और नई उपलब्धियां प्राप्त करे। हम नव संकल्पों के प्रति नव समर्पण के साथ दृढ़ता से अग्रसर हों। मैं युवाओं के नव पुरुषार्थ का आह्वाहन करता हूं। मेरी अनेकानेक शुभकामनाएं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। मैं प्रार्थना करता हूं कि 2019 में आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों।’

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नववर्ष की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि साल 2019 सबके जीवन में सुख-समृद्धि और अपार खुशियां लाए।

वहीं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा, ‘नववर्ष पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं। आशा है कि नया साल आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएगा और सामाजिक सद्भावना की हमारी महान एवं गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने वाला वर्ष होगा।’

नव निर्वाचित उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।