news of rajasthan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
news of rajasthan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्टूडेंट्स के बीच एग्जाम फोबिया बढ़ता जा रहा है और छात्रों में इससे लड़ना एक जंग से कम नहीं है। पेरेंट्स के लिए भी यह एक बड़ा चलैंज है। छात्रों के बीच इसी एग्जाम फोबिया या परीक्षा के डर को भगाने के लिए फिर से बच्चों के बीच आ रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 29 जनवरी को सलेक्टेड स्टूडेंट के साथ राजधानी दिल्ली के तालकटोरा में एक इंटरेक्शन सेशन होने जा रहा है जिसमें पीएम मोदी एग्जाम के डर से बचाव और दूसरी जिज्ञासाओं को लेकर बात करेंगे। गौरतलब है कि पीएम से इंटरेक्शन से पहले सीबीएसई हर स्कूल से 10 सलेक्टेड स्टूडेंट और पेरेंट्स का एक आॅनलाइन कॉम्पीटिशन 16 जनवरी तक कंडक्ट कराएगी। इसमें चुने गए प्रतिभागी पीएम से इंटरेक्शन करेंगे। पिछले साल भी पीएम मोदी बच्चों से इंटरेक्शन कर चुके हैं।

एग्जाम फीवर होंगे सवाल-जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बच्चों की यह मुलाकात एग्जाम फीवर को दूर करने के लिए होगी। यहां स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित समस्याओं को रखेंगे। इस बार बच्चों के पेरेंट्स को भी इन्वॉल्व किया जाएगा। सलेक्टेड पेरेंट्स से बच्चों की साइकोलॉजी को लेकर बात की जाएगी। इसके साथ ही एग्जाम को लेकर बच्चों के क्या सवाल होते हैं, इस बारे में भी विस्तार से चर्चा होगी। पेरेंट्स से बच्चों की एकेडमिक समस्याओं के बारे में भी पूछा जाएगा। सीबीएसई कमेटी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के सुझावों को नोट करेगी और चुनिंदा सुझावों पर अमल किया जाएगा।

Read more: कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर भी नियुक्त हुए