लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 फरवरी को टोंक में चुनावी शंखनाद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शेखावाटी की शान ‘चूरू’ में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में साल 2014 की तरह 2019 में पुनः मिशन-25 फतह करने में जुटी भाजपा की रणनीति के तहत पीएम मोदी 3 दिन के भीतर ही दूसरी सभा करने वाले हैं। चूरू जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाली सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए चूरू, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं व आम जनता को अधिकाधिक संख्या में बुलाने का टारगेट भाजपा नेताओं को दिया गया है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सभा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।

पीएम मोदी के भाषण में ‘सैनिक परिवारों’ पर रहेगा अधिक जोर

मंगलवार को चूरू में होने वाली सभा में पीएम मोदी के भाषण का अहम बिन्दु सैनिक रह सकते हैं। दरअसल देशभर से सबसे अधिक संख्या में सेना में भर्ती होने व शहादत देने में शेखावाटी के वीर जवानों का नाम सबसे पहले आता है। शेखावाटी की धरा पर बड़ी तादाद में सैनिकों के परिवार रहते हैं, ऐसे में पीएम मोदी अपने भाषण में शहीद जवानों के शौर्य व पराक्रम का जिक्र करते हुए उनके हित में लिए गए भाजपा सरकार के निर्णयों को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा यमुना नदी के पानी को चूरू और झुंझुनूं के लोगों तक पहुंचाने वाली 20 हजार करोड़ की परियोजना पर भी वह सकारात्मक निर्णय ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग जारी कर चुका है।