news of rajasthan
Maharaja Jivaji Rao Scindia Gold Cup Trophy 2018: CM Raje gave Trophy to winning team.
news of rajasthan
Image: महाराजा जीवाजी राव सिंधिया गोल्ड कप ट्रॉफी: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विजेता टीम के साथ.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को रामबाग पोलो ग्राउण्ड में महाराजा जीवाजी राव सिंधिया गोल्ड कप-2018 पोलो प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखा और विजेता टीम को ट्रॉफी दी। इस अवसर पर सीएम राजे की बहिन और मध्यप्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री राजे ने मैच की शुरूआत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी हौसला अफजाई की।

news of rajasthan
Image: फाइनल मैच के दौरान सीएम राजे, उनकी बहिन यशोधरा राजे और जयपुर पूर्व राजघराने की महारानी पद्ममनी देवी.

रजनीगंधा अचीवर्स टीम बनीं महाराजा जीवाजी राव सिंधिया गोल्ड कप-2018 की विजेता

प्रतिष्ठित महाराजा जीवाजी राव सिंधिया गोल्ड कप 2018 के इस फाइनल मैच में रजनीगंधा अचीवर्स टीम विजेता रही। मुख्यमंत्री राजे ने विजेता टीम को बधाई दी तथा फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना भी की। सीएम राजे ने विजेता टीम तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Read More: पाइप लाइन के जरिए लाया जाएगा यमुना का पानी, 500 नए आर.ओ.प्लांट भी लगाए जाएंगे      

एमजीआरएस गोल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजकुमारी और एमपी सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर राजकुमारी दीया कुमारी, जयपुर पूर्व राजघराने की माता पद्मिनी देवी तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।