jlf 2017
jlf 2017
jlf 2017
jlf 2017

राजधानी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं 19 जनवरी से शुरु हो रहे इस साहित्य के महाकुंभ में देश विदेश के जाने-माने साहित्यकार, युवा लेखक और गीतकार हिस्सा ले रहे हैं। 5 दिनों तक चलने वाले इस साहित्य कुंभ में कुल 176 सेशन होंगे। जानिए कहां कब और होगा JLF में…

– साहित्यकारों, लेखक और साहित्य प्रेमियों के लिए महाकुंभ बन चुका जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शहर के डिग्गी पैलेस में आयोजित होगा।
– 19 जनवरी से शुरु हो रहे इस फेस्टिवल में साहित्य के साथ म्यूजिक पर काफी फोकस किया गया है।
– इस बार देश-दुनिया में अपनी गायकी का डंका बजा चुकी शिलोंग गायक मंडली अपनी मधुर धुनों से JLF 2017 का आगाज करेगी।
– 2010 में रिएलिटी टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट जीतने के बाद ये मंडली चर्चा में आई थी।
– इसी वर्ष इन्होंने छठे वर्ल्ड क्वायर गेम्स में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
– उनके परफार्मेंस की सूची में पसंदीदा वेस्टर्न क्लासिकल से लेकर हिट रॉक और लोक संगीत तथा ओपेरा तक शामिल हैं।
– ये पूरे भारत में परफार्मेंस दे चुके हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं।
– इसके अलावा 20 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत स्वानंद किरकिरे और अंकुर तिवारी करेंगे।
– 21 जनवरी की सुबह फेस्टिवल में आने वाले लोग उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के किराना घराने की पद्मिनी राव के परफार्मेंस का लुत्फ ले सकेंगे।
– जेएलएफ के चौथे दिन 22 जनवरी की सुबह जाने-माने गायक देवाशीश डे लोगों को जागृत करेंगे और दिन भर के लिए ताजगी के अहसास से भर देंगे।
– फेस्टिवल के अंतिम दिन 23 जनवरी को ईस्ट मीट्स मिडिल ईस्ट साहित्यिक उत्सव को जीवंत बनाएगा।
– ईस्ट मीट्स मिडिल ईस्ट एक सामूहिक संगीतमय प्रस्तुति है, जो मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया की समृद्ध परंपराओं को दर्शाती है।

आमेर और हवा महल भी होगा संगीतमय

– राजस्थान पर्यटन के सहयोग से आयोजित विरासत के नाम होने जा रहीं शामें भी संगीत से सराबोर होंगी।

– आमेर किले में 20 जनवरी शुक्रवार को रिदम एंड राइम का आयोजन शाम 7.30 बजे से होगा।

– इस सत्र में अमरीकी कवि एन वॉल्डमैन तथा जाने-माने बॉलीवुड गीतकार स्वानंद किरकिरे को सुना जा सकेगा।

– इसके बाद पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान के सरोद की स्वर लहरियों से आमेर किले की दीवारें गुंजायमान होंगी।

– मुजरे से मल्टीप्लेक्स का आयोजन हवा महल में 21 जनवरी को शाम 7.30 बजे होगा।

– सांस्कृतिक मनोरंजन की बदलने वाली दुनिया से श्रोताओं को रूबरू कराते हुए यह कार्यक्रम बताएगा कि किस प्रकार बीते वर्षों में मनोरंजन के ठिकानों पर जमा होने वाले दर्शक/श्रोताओं की फितरत बदलती रही है।

– लेखक तथा संगीतकार विद्या शाह गीतों के माध्यम से इन बदलावों का जिक्र करेंगी जबकि एक्टर ल्यूक केनी का काव्य तथा अन्य हास्य विनोद भी दर्शकों को लुभाएगा।