news of rajasthan
एम.करूणानिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, तमिलनाडु
news of rajasthan
एम.करूणानिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, तमिलनाडु

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डीएमके पार्टी के प्रमुख एम.करूणानिधि का निधन कल शाम 6:10 बजे निधन हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। करूणानिधि के निधन पर केन्द्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। तमिलनाडु में राज्य सरकार की ओर से 7 दिन के शोक की घोषणा हुई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अभिनेता रजनीकांत समेत अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री राजे ने कहा, ‘स्वर्गीय करूणानिधि ने लंबे समय तक सार्वजनिक जीवन में रहते हुए तमिलनाडु तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने तमिल समाज की रूढ़िवादी राजनीति के दौर में द्रविड़ आंदोलन के माध्यम से सामाजिक समरसता और समानता की राजनीति को स्थापित किया। उन्होंने जीवनभर कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया।’

आगे उन्होंने कहा, ‘करूणानिधि राजनेता के साथ-साथ स्व. करूणानिधि तमिल सिनेमा के एक स्तम्भ थे। उन्होंने साहित्कार, पत्रकार और कार्टूनिस्ट सहित विभिन्न भूमिकाओं में समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य किए और तमिल अस्मिता को नई पहचान दिलाई। इसी के चलते आमजन के बीच एक विशेष अमिट पहचान बना सके। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।’

फिल्मों से राजनीति में आए करूणानिधि

करूणानिधि का जन्म ब्रिटिश भारत के मद्रास प्रेसीडेंसी के नागिपट्टम के विरुक्कुवलई में 3 जून, 1924 को हुआ था। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत तमिल फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर की। बाद में वह राजनीति में आए और दलित हक के लिए आवाज उठाई। 1957 में पहली बार तमिलनाडु विधानसभा में विधायक और 1967 में लोक निर्माण मंत्री बने। 1969 में अन्ना दुरई के निधन के बाद पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। करूणानिधि 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे और अपने जीवनकाल में 13 बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने के बाद कभी नहीं हारे।

Read more: राजस्थान गौरव यात्रा-यह है आज के कार्यक्रम का रोड मैप