news of rajasthan
कैलाश मेघवाल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
news of rajasthan
कैलाश मेघवाल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को आज यहां विधानसभा स्थित उनके वैश्म में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का फोल्डर भेंट किया गया है। यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके तहत गरीब एवं आम नागरिकों को गुणवत्तार की जैनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम (बीपीपीओ) दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही है।

इस संबंध में परियोजना के अधिकृत संस्थाध सचिव शिवेन्द्रो प्रताप सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत भारत वर्ष में लगभग चार हजार केन्द्र एवं राजस्थान में सौ से अधिक केन्द्र संचालित हैं जहां पर सात सौ तरह की दवाइयां एवं 154 तरह के सर्जीकल प्रोडक्ट्स सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इस भेंट के बाद विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि विधानसभा परिसर में भी भारतीय जन औषधि केन्द्र स्थापित करने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन भी उपस्थित थे।

Read more: खेल दिवस आज, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं