news of rajasthan
लस्सी के ग्लास के साथ जोंटी रोड्स

दक्षिणी अफ्रिका क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और दुनिया के सबसे महान फिल्डर जॉन्टी रोड्स भारतीय सभ्यता और यहां की खूबसूरती के कायल हैं। यहां तक की उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘इंडिया जीन रोड्स’ यानि देश के नाम पर रखा है। इन दिनों जॉन्टी रोड्स भारत भ्रमण पर आए हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही जॉन्टी रोड्स गुलाबी नगरी जयपुर में नजर आए थे। यहां उन्होंने पांचबत्ती स्थित (राजमंदिर सिनेमा के पास) जयपुर का मशहूर लस्सी वाला दुकान पर मलाई लस्सी की चुस्की लेकर स्वाद चखा। जॉन्टी रोड्स ने जयपुर में लस्सी पी और फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जयपुर का मशहूर लस्सी वाला… 1944 #जयपुर।’

आपको बता दें कि जॉन्टी रोड्स को इंडियन डिशेज काफी पसंद है और वह लोकल रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं। इसके बाद रोड्स ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने युवराज सिंह को टैग करते हुए लिखा- ‘युवराज को पावर पैक्ड सिक्स के पीछे यही लस्सी है।’ इसके बाद युवराज ने रोड्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रिट्वीट किया और लिखा- ‘और आपके लीजेंड्री कैचेस का राज भी यही है।’

इससे पहले जॉन्टी रोड्स आगरा के ताजमहल भी पहुंचे और तकरीबन एक घंटे तक ताज में रहे। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए और आटोग्राफ भी दिए। उन्होंने म्यूजियम पहुंचकर ऐतिहासिक वस्तुओं में भी खासी रुचि दिखाई।

हाल ही में रोड्स बॉन फायर और ओल्ड मौंक के साथ टि्वटर पर अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा- खुद को गर्म रखने के लिए आग और ओल्ड मौंक। ताज सवाई माधोपुर लॉज। रोड्स के इस ट्वीट पर उनके एक इंडियन फैन ने पूछा कि, क्या आपने हिंदी सीख ली है। इसका जवाब रोड्स ने हिंदी में लिखकर बड़े मजेदार अंदाज में दिया। रोड्स ने हिंदी में लिखा- ‘नहीं।’ इसके बाद कुछ और फैन्स ने भी जोन्टी से कुछ सवाल किए, जिनका जवाब उन्होंने दिया।

read more: चिकित्सकों की हड़ताल का लगातार छठा दिन, अस्पतालों में बिगड़ी व्यवस्थाएं, प्रदेश में 5 की मौत