news of rajasthan

news of rajasthan
जयपुर इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल के 11वें एडीशन का आयोजन प्रदेश की राजधानी जयपुर में 18 से 22 जनवरी तक किया जाएगा। इस बार राजस्थान के 13 फिल्म मेकर्स की फिल्में भी इस दौरान शामिल होंगी। इनमें तीन ​फीचर फिल्म, एक मोबाइल, एन एनीमेशन तथा 7 शॉर्ट फिक्शन फिल्में हैं। रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया है। इस बार समारोह की व्यापकता को देखते हुए स्क्रीनिंग के लिए गोलछा के अलावा जैम सिनेमा, राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, डोलफिन स्कूल प्रताप नगर, बियानी गल्र्स कॉलेज और बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के आॅडिटोरियम को भी हब बनाया गया है।

राजस्थान की फिल्मों की स्क्रीनिंग का कार्यक्रम

18 जनवरी

  • जैम सिनेमा में तन्मय सिंह की ‘मर्लिन लाईट्स’

19 जनवरी

  • गजेंद्र शोत्रीय की पोलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘कसाई’
  • नेहा माहेश्वरी और अंकित शर्मा की 30 मिनट की एक लड़की की प्रेम कहानी ‘न्यू गर्ल’
  • दासोदिया की ‘होप’
  • पूर्णिमा कौली की 11 मिनिट की शॉट फिल्म ‘सीप में तोमी हिडन टाइम’

20 जनवरी

  • योगेंद्र यादव की 22 मिनट की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’

21 जनवरी (जैम सिनेमा)

  • ईरा टॉकी की 13 मिनिट की शॉर्ट फिल्म ‘रेनबो टेटवा’
  • मनीष पंडित की 9 मिनिट की शॉट एनिमेशन ‘इनसाइड टाइम’
  • राहुल शर्मा की 13 मिनट की शॉट मूवी ‘एक’
  • जोम हर्ष की फीचर फिल्म ‘ये है इंडिया’

22 जनवरी

  • समर सिंह की ‘मेमेंटो मोरी’
  • रिचा मीना की ‘लाइक ए स्टेरी डॉग’