news of rajasthan
Jaipur: Medical Minister Saraf inaugurated emergency medical unit extension.

राजधानी जयपुर के रहवासियों को राजे सरकार ने एक बड़ी चिकित्सीय सौगात दी है। सरकार ने जयपुरिया अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा इकाई का विस्तार कर दिया है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार का उद्घाटन किया। इस विस्तार के बाद अब इस इकाई में बैड की संख्या 7 से बढ़कर 20 हो गई है। मंत्री सराफ ने बताया कि आर.यू.एच.एस. के माध्यम से इस वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार पर 30 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। इस अस्पताल में सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक्स के आपातकालीन मरीजों के लिए पृथक विंग बनाना प्रस्तावित है।

news of rajasthan
Image: जयपुरिया अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा इकाई विस्तार का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ.

सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है आपातकालीन चिकित्सा इकाई

चिकित्सा मंत्री सराफ ने बताया कि इस इकाई में अत्याधुनिक मॉनीटर्स, डीफिब्रिलेटर, वेन्टीलेटर, सेन्ट्रलाइल्ड ऑक्सीजन एवं वेक्यूम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस आपातकालीन चिकित्सा इकाई में अनवरत 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही इस इकाई हेतु पृथक दवा वितरण काउन्टर, ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. रजिस्ट्रेशन काउन्टर, माइनर प्रोसिजर रूम, सी.पी.आर. रूम, ई.सी.जी. रूम, इमरजेंसी एक्स-रे, सीटी स्केन, एम.आई., इमरजेन्सी, लैब इनवेस्टीगेशन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

Read More: मुख्यमंत्री राजे से मिले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता

अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने बताया कि इस इकाई में डॉक्टर्स ड्यूटी रूम, नर्सिंग रूम, नर्सिंग स्टेशन एवं पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर्स व ट्रोली भी उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री सराफ ने तथा चिकित्सकों ने अस्पताल प्रागंण में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया।