news of rajasthan
भीलवाड़ा जिले में हुए विकास कार्य की एक झलक
news of rajasthan
भीलवाड़ा जिले में हुए विकास कार्य की एक झलक

नए और सुनहरे राजस्थान के निर्माण और चौतरफा विकास की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की बदौलत आज राजस्थान देश के तीव्र प्रगतिकारी राज्यों में खास पहचान बना चुका है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिला भी शामिल हैं जहां लगातार हो रहे नवनिर्माण ने जिले में विकास का मंजर दिखाते हुए स्थानीय निवासियों को सुविधाओं का अहसास कराया है। भीलवाड़ा जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा हाल के चार वर्ष में इसी तरह के बड़ी संख्या में कार्यों को मूर्त रूप दिया गया। इससे जन सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई और बहुमुखी विकास का नवीन परिदृश्य साकार हुआ है। विभाग ने पिछले 4 वर्ष में सड़क सुविधाओं के विस्तार एवं विकास, हाईवे, भवन निर्माण, लोकोपयोगी विभिन्न संरचनाओं को बनाने सहित कई सारे विकास कार्यों को कराया है।

ग्रामीण एवं शहरी गौरवपथ, नोन पेचेबल, मिसिंग लिंक बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुलिया, माईनिंग सड़क कार्य, आरआरएसएमजी, पीएमजीएसजीवाई, भवन कार्य, एमजेएसएआरएएसआरडीसी एयर स्ट्रीप हमीरगढ़, आरओबी सहित अन्य 743 कार्यों पर 653.70 लाख रुपए व्यय जा चुके हैं। इनमें 1201.93 किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण सहित का निर्माण शामिल है।

गौरव का अहसास करा रहे गौरव पथ

जिले में बनाए गए ग्रामीण और शहरी गौरव पथ सड़क सुविधा की दृष्टि से गौरव का अहसास कराने वाले हैं। ग्रामीण गौरव पथ योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में 157 ग्राम पंचायतों में 131.74 किमी ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण करवाया गया जिन पर 82.28 करोड़ रुपए व्यय हुए। तृतीय एवं चतुर्थ चरण में 88.22 करोड़ राशि से 149.70 किमी लम्बाई के 152 गौरव पथ का निर्माण प्रगति पर हैं। इसी योजना के तहत जिले की 6 नगरपालिका क्षेत्रों में 15 करोड़ रुपए की लागत से 9.42 किलोमीटर शहरी गौरव पथ निर्माण करवाया जा रहा है।

सड़क विकास का सुनहरा दौर

भीलवाड़ा में सड़कों के विस्तार, विकास, सुदृढ़ीकरण, आधुनिकीकरण, नवीन सड़कों के निर्माण आदि की दृष्टि से हाल के 4 वर्ष उपलब्धि से भरे हुए हैं। जिले में मिसिंग लिंक योजना के तहत 147.34 किलोमीटर लंबी 58 मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण कराया गया जिन पर 43.56 करोड़ रुपए के काम हुए। माइनिंग सड़क कार्य के तहत 17.80 किमी लम्बाई के 2 सड़क कार्यों पर 19.57 करोड़ स्वीकृत हुए। इनमें से एक कार्य पूर्ण हो चुका है। आईआरडीएफ के तहत 522 किलोमीटर लम्बाई के 164 सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों पर 81.17 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। आरआरएसएमपी योजना के तहत 79.62 करोड़ रुपए के 90 कार्य करवाये गये। केन्द्रीय सड़क निधि योजनान्तर्गत 339.10 किलोमीटर लम्बाई के 10 सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यो पर 136.07 करोड़ रुपए व्यय किये गये। भीलवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण एवं चिकित्सा शिक्षा अस्पताल के उन्नयन का कार्य 189करोड़ की लागत से हो रहा है।

ग्रामीण संपर्क सुविधाओं का हुआ विस्तार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भीलवाड़ा जिले में 137.28 किलोमीटर लम्बाई के 16 कार्यों पर 69.21 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हुए हैं। विभिन्न विभागों के 125.22 करोड़ लागत के 112 निर्माण कार्यो में से 88 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष कार्य प्रगतिरत हैं। सहाड़ा, बनेड़ा, माण्डल, कोटड़ी तथा आसीन्द में 49.80 करोड़ रुपए लागत से नवीन आईटीआई भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा भीम-परासोली-गुलाबपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-148डी की दो लेन 69.267 किलोमीटर का निर्माण 167.56 करोड़ रुपए लागत से कराया जा रहा है। आसीन्द, माण्डल एवं गुलाबपुरा में 58.5 किलोमीटर सड़क पूर्ण की गई। हमीरगढ़ एयरस्ट्रीप का 3 किमी लम्बाई का नवीनीकरण कार्य 2.59 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया।

read more: MJSA के तहत मिनी परकोलेशन टैंक के निर्माण ने दी है किसानों को खुशहाली