राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर सामने आने लगी है। इसका ताजा मामला आज जालोर में देखने को मिला जब जिला बैठक में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में ही लात-घूंसे शुरू हो गए। इस दौरान राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई भी मौजूद थे। दरअसल, जालोर में कांग्रेस की जिला बैठक का आयोजन किया गया था।
इस दौरान यहां पिछली बैठक में हुए विवाद पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में आपसी बहस हाथापाई तक जा पहुंची जिसमें कार्यकर्ता जमकर एक दूसरे पर लात घूंसे मारते हुए नजर आए। गौरतलब है कि ऊमसिंह चांदराई को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था। कार्यकर्ता चांदराई पर भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी समरजीत सिंह को हराने का आरोप लगा रहे थे। जिससे चांदराई के समर्थक नाराज हो गए और आपस में शुरू हुआ यह विवाद लात घूसों में तब्दील हो गया।