जयपुर। राजस्थान में मानसून के दस्तक देते ही किसानों के चेहरे खिलने लगे है। हालांकि प्रदेश में मानसून तय समय से 5 दिन देरी से पहुंच रहा है। राज्य के दक्षिणी इलाकों बांसवाड़ा-डूंगरपुर के रास्ते पहुंची बारिश के जल्द ही राजधानी जयपुर में पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें को मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल है तथा अगले एक सप्ताह में उत्तरी राजस्थान को भी पानी-पानी कर देगा।

राजस्थान में सामान्यतः 27 जून को मानसून की एंट्री हो जाती है, लेकिन सोमवार व मंगलवार को बांसवाड़ा सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश के बाद अब मानसून के पहुंचने की पूरी उम्मीद है। वहीं उदयपुर शहर सहित जिले में भी कई जगह तेज बारिश हुई लेकिन जयपुर में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी रहा। वहीं बात करें जोधपुर की तो बुधवार को जोधपुर में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक बांसवाड़ा ,डूंगरपुर, प्रतापगढ़ ,कोटा, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।