news of rajasthan
राज्यपाल कल्याण सिंह (बीच में)

राजभवन में वनस्थली विद्यापीठ को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए मिले प्रमाण-पत्रों का अवलोकन किया।

news of rajasthan
राज्यपाल कल्याण सिंह (बीच में)

राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार को राजभवन में वनस्थली विद्यापीठ को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए मिले प्रमाण-पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यापीठ को महिला सशक्तिकरण के लिए अपने वैवेकिक अनुदान कोष से पांच लाख रूपये की धन राशि प्रदान की। राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा, ‘ग्रामीण अंचल में स्थापित विद्यापीठ ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया है। विद्यापीठ द्वारा प्रत्येक छात्रा के व्यक्तित्व को निखारने और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर दिया जाना, महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।’

इस मौके पर वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति आदित्य शास्त्री ने राज्यपाल को विद्यापीठ को मिले इण्डियन यूनिवर्सिटी रेटिग-क्यूएस द्वारा प्रदत्त डायमंड रेटिंग, यूनिवर्सिटी रैकिंग ब्रिक्स और क्यूएस स्टार्स द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर मिले प्रमाण पत्रों का अवलोकन कराया।

इस अवसर पर विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. चित्रा पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रो. सिद्वार्थ शास्त्री एवं राज्यपाल के विशेषाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय सहित विद्यापीठ के प्राध्यापक मौजूद थे।

read more: राजस्थान दिवस 2018-राजस्थान बुला रहा है …. जाने क्या दिख जाए