news of rajasthan
ईज आॅफ डूइंग बिजनेस
news of rajasthan
ईज आॅफ डूइंग बिजनेस

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नेशनल रेंकिंग में राजस्थान को 9वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने 2017 के बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान जारी कर दिया है। इसमें राजस्थान की ओवरऑल रैंकिंग 95.66 प्रतिशत रही। इसके साथ ही राजस्थान रिफार्म एविडेंस के मामले में सूची में 99.46 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष राज्यों में रहा है। प्रदेश की इस सफलता पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने टवीट करते हुए राजस्थान टीम को बधाई दी है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नेशनल रेंकिंग में आंध्रप्रदेश सूची में शीर्ष पर रहा है।

ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में यह राज्य रहे टॉप पर
1. आंध्रप्रदेश – 98.42
2. तेलंगाना – 98.33
3. हरियाणा – 98.07
4. झारखंड – 97.99
5. गुजरात – 97.96
6. छत्तीसगढ़ – 97.36
7. मध्यप्रदेश – 97.31
8. कर्नाटक – 96.40
9. राजस्थान – 95.68

लिस्ट में तेलंगाना दूसरे, हरियाणा तीसरे, झारखंड चौथे, गुजरात पांचवे, छत्तीसगढ़ छठे, एमपी सातवें और कर्नाटक आठवें स्थान पर रहे है।


इस बारे में उद्योग आयुक्त कृष्ण कुणाल का कहना है कि बिजनेस रिफार्म के मामले में राजस्थान 99.46 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष राज्यों में रहा है। लेकिन फीडबैक के मामले में प्रदेश को 64 प्रतिशत अंक ही मिले हैं।फीडबैक सिस्टम को सुधारने के लिए सरकार सभी विभागों को सिंगल विंडों फीडबैक सिस्टम में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। वहीं बिजनेस रिफार्म में भूमि सुधार के दो बिंदुओं पर काम चल रहा है। अभी प्रदेश में जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही म्यूटेशन खोले जाने की सुविधा नहीं है। इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।

Read more: अजमेर जिले में 11.50 लाख की पाइपलाइन का शिलान्यास, उज्ज्वला योजना के 150 कनेक्शन भी बांटे