news of rajasthan
द्रव्यवती नदी की पाल से नजारें देखती मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

प्रस्तुतियों तथा बैंड वादन के बीच रिवर फ्रंट पर पौधारोपण किया, हवा में गुब्बारे उड़ा द्रव्यवती नदी का उदघाटन किया

news of rajasthan
द्रव्यवती नदी की पाल से नजारें देखती मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

जयपुर की लाइफ लाईन कही जाने वाली द्रव्यवती नदी आखिर आज हमारे बीच वापिस आ ही गई। महात्मा गांधी जयंती (मंगलवार) की शाम आतिशी नजारों के बीच मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने द्रव्यवती नदी का उदघाटन किया। मानसरोवर के शिप्रा पथ लैंड स्कैप पार्क से राजे ने नदी का पुनरूद्धार कर जयपुरवासियों को समर्पित किया और सभी को बधाई दी। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में आसपास के निवासी इस नजारे को देखने पहुंचे।

47 किलोमीटर लम्बी इस द्रव्यवती परियोजना में वॉकिंग ट्रेक, साइकिल ट्रेक, सुंदर बगीचे, लैण्डस्केप पार्क, बॉटेनिकल गार्डन होंगे। यहां जयपुरवासी जोगिंग, साइक्लिंग, योगा, संगीत, ड्रॉइंग-पेन्टिंग जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि द्रव्यवती नदी परियोजना वास्तव में जयपुर की जीवनदायिनी साबित होगी। मुझे जब यहां गंदे नाले से गुजरना पड़ता था तभी मैंने इसे फिर से जयपुर की जीवनदायिनी द्रव्यवती नदी के रूप में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था। द्रव्यवती आज वापस आ गई है और यह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने इस संकल्प को पूरा करने के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लि.एवं जयपुर विकास प्राधिकरण का शुक्रिया अदा किया। आज बहुत बड़ा काम हुआ है। 2014 में देखा गया उनका सपना आज पूरा हो गया है।

द्रव्यवती प्रोजेक्ट की कुल लागत 1676 करोड़ रुपए है। अब तक 1200 करोड़ के कार्य पूर्ण हो गए हैं। लैंड स्कैप पार्क के सामने 700 मीटर दूर के एसपीटी प्लांट से पाइप के जरिए नदी में पानी लाया जाएगा। भविष्य में बोटिंग कराने की योजना है।

इससे पहले मुख्मयंत्री ने रिवर फ्रंट से द्रव्यवती नदी के सुंदर नजारे देखे। उन्होंने परियोजना स्थल पर बने एक्सपीरियंस सेन्टर में जाकर पूरी परियोजना के जुड़े मॉडल देखे और ऑडियो-विजुअल फिल्म के माध्यम से द्रव्यवती नदी की कहानी सुनी। जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लि. के एमडी श्री विनायक देशपांडे ने उन्हें पूरे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल पर लगी प्रदर्शनियों, स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं गीत प्रस्तुतियों तथा बैंड वादन का आनंद लिया। उन्होंने रिवर फ्रंट पर पौधारोपण भी किया तथा हवा में गुब्बारे उड़ाए।

news of rajasthan
प्रोजेक्ट मॉडल देखते हुए मुख्यमंत्री।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, महापौर अशोक लाहोटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडीएच पी.के.गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read more: चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से राजस्थान के 9 शहरों को मिलेगा पीने का शुद्ध पानी