news of rajasthan
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती

अम्बेडकर जयंती पर राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य ने प्रदेशवासियों की दी शुभकामनाएं …

news of rajasthan
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती

आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता हैं। अम्बेडकर जयंती पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित अन्य ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने संदेश में कहा, ‘डॉ. अम्बेडकर महान विचारक थे। उनका जीवन सामाजिक न्याय और समता के प्रति कटिबद्ध, आधुनिक व समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रेरणादायक है।’

news of rajasthan

वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर ने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने भेदभाव, अस्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबकों को समाज की मुख्यधारा में लाने में महत्ती भूमिका निभाई।’
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण कर समाज में समानता, समरसता एवं भाईचारे की स्थापना करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

प्रदेशवासियों को बधाई संदेश देते हुए विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा, ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में जो अनमोल तोहफा हमें दिया है, उसी को अपनाकर हमारे देश ने विश्व में प्रजातांत्रिक मूल्यों का परचम फहराया है। डॉ. अम्बेडकर ने हमें समानता और सम्प्रभुता का अनोखा मूलमंत्र दिया। उन्होंने पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा। डॉ.अम्बेडकर ने अपना सारा जीवन समाज के उपेक्षित, दलित, शोषित और निर्बल वर्गो को उन्नत करने में लगाया।’

इनके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर एवं सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड ने भी अम्बेडकर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

read more: सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई जाएगी अम्बेडकर जयंती