news of rajasthan

प्रदेश में चल रही है शीत लहर, 3 डिग्री से ज्यादा लुड़का पारा, अलवर में सीजन की सबसे सर्द रात, दुर्लभ हुए सूर्यदेव के दर्शन

news of rajasthan

हिमालय सहित तराई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी के चलते राजधानी जयपुर सहित समूचे राजस्थान में पारा 3 डिग्री से अधिक नीचे लुड़क गया है। पारा घटने से सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई शहरों में रविवार शाम हल्की बुंदाबांदी की भी खबरे मिल रही है। सर्द हवाओं के झोकों ने न केवल सर्दी को और बढ़ा दिया है, हांड तक कंपा दिए हैं। बीच में तापमान में बढ़ोतरी होने से मिली राहत अब पूरी तरह काफूर हो चुकी है। अब तो आलम यह है कि दोपहर में भी अलाव जलते हुए आसानी से दिख जाएंगे। शाम 7 बजे तक घरों में घुस जाना ही बेहतर है जिसके वजह से सड़कों पर आवाजाही कम ही देखने को मिल रही है। हालांकि सुबह-सुबह 10 बजे बाद हल्की धूप खिली लेकिन बादल छाए रहे। घर के भीतर और अंदर दोनों ही जगह लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। आज सुबह जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई शहरों में घने कोहरे से खासी परेशानी हुई।  विज्युलिटी 10 मीटर से भी कम रही जिसके चलते वाहनों को सुबह 8 बजे भी लाइटें जलानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का असर तो बढ़ा है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। अगले 24 घंटों में बादलों की आवाजाही बनी होने से कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। रात के तापमान में गिरावट के साथ ही गलन की संभावना भी है।

प्रमुख शहरों का तामपान

अजमेर – 8.8 डिग्री सेल्सियस
अलवर – 5.4
पिलानी – 5.9
श्रीगंगानगर – 7.7
फतेहपुर – 7.8
माउंटआबू – 8
वनस्थली – 8.3
जैसलमेर – 8.9
सीकर – 9
चूरू – 9
बीकानेर – 9.4
कोटा – 9.8
जोधपुर – 10.2
जयपुर – 11
फलौदी – 13

Read more: रोजाना औसतन 38 मरीज, फिर भी विभाग का दावा-रोग कंट्रोल में है!