news of rajasthan
Rajasthan: Online registration begins for procurement of Moong and Urad on MSP.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के हालिया बयान पर वर्तमान बीजेपी सरकार में सहकारिता मंत्री अजय सिंह​ किलक ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने प्रदेश में किसानों की हालात ख़राब बताते हुए कहा था कि बीजेपी के राज में किसानों को छलावा के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी की घोषणा किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। पायलट ने मुख्यमंत्री के फिटनेस चैलेंज स्वीकर करने को लेकर आगे कहा कि मुख्यमंत्री को अगर चैलेंज स्वीकार करना है तो किसानों की आत्महत्या को रोकने का चैलेंज स्वीकार करना चाहिए। पायलट के बयान पर सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरी रखती है। किसानों को 21 जून तक 3370 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरण किया जा चुका है। प्रदेश में एक लाख 71 हजार किसानों को 510 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हो चुका है।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बयान पर बीजेपी मंत्री अजय सिंह किलक का पलटवार.

21 जून तक किसानों को 3 हजार 370 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण किया वितरित

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में 21 जून तक 3 हजार 370 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के आवेदन के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 507.29 करोड़ रुपए, हनुमानगढ़ जिले में 393.6259 करोड़ रुपए, कोटा जिले में 259.98 करोड़ रुपए, झालावाड़ जिले में 201.63 करोड़ रुपए, बारां जिले में 156.41 करोड़ रुपए, बूंदी जिले में 167.64 करोड़ रुपए, जोधपुर जिले में 203.55 करोड़ रुपए, झुंझुनूं जिले में 165.81 करोड़ रुपए, चित्तौडगढ़ जिले में 113.55 करोड़ रुपए, पाली जिले में 243.71 करोड़ रुपए का खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया जा चुका है।

Read More: राजस्थान में पहली बार होगा वीवीपैट और एम-3 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल

33 जिलों की 844 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर आयोजित

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि जालौर जिले में 216.63 करोड़ रुपए, सीकर जिले में 126.75 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा में 101.86 करोड़ रुपए, बाड़मेर में 117.5 करोड़ रुपए, बीकानेर में 84.31 करोड़ रुपए सहित अन्य जिलों में खरीफ सीजन का फसली ऋण अब तक वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके आवेदन पर तेजी से ऋण वितरण किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि 21 जून तक 33 जिलों की 844 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 1 लाख 71 हजार 555 किसानों को 510.95 करोड़ रुपए के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार ऋण माफी शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे ऋणमाफी का पूरा लाभ जल्द से जल्द दिया जा सके।