news of rajasthan
समारोह मंच से रिमोट द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास करतीं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।
news of rajasthan
समारोह मंच से रिमोट द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास करतीं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर जोधपुर जिले में हैं। यहां उन्होंने गुरूवार को दौरे की शुरूआत करते हुए जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने 149 करोड़ की लागत वाले लोक देवता वीर तेजाजी ओवर ब्रिज के लोकार्पण एवं भैरोंसिंह शेखावत ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इन दोनों के अलावा भी जोधपुर जिले को 1632 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें प्राप्त हुई हैं। इनमें लोकार्पण और शिलान्यास दोनों ही विकास कार्य शामिल हैं।

इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण। साथ में कुल लागत

1. लोक देवता वीर तेजाजी ओवर ब्रिज – 73.75 करोड़ रुपए
2. माणकलाव दांतीवाड़ा पीपाड़ बिलाड़ा क्षेत्रीय पेयजल परियोजना – 308 करोड़ रुपए
3. देवानिया नाथड़ाऊ क्षेत्रीय पेयजल परियोजना – 234.46 करोड़ रुपए
4. बावड़ी कल्ला खारा जालोड़ा क्षेत्रीय पेयजल परियोजना – 120.81 करोड़ रुपए
5. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सालावास (द्वितीय चरण) – 40.41 करोड़ रुपए
6. 200 केवी जीएसएस, झालामण्ड – 43.52 करोड़ रुपए
7. 132 केवी जीएसएस, नाथड़ाऊ – 12 करोड़ रुपए
8. बनाड़-भोपालगढ़-आसोप-कुचेरा रोड (स्टेट हाइवे-63) – 8 करोड़ रुपए
9. सरदार राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान – 5.72 करोड़ रुपए
10. पुलिस स्टेशन, बोरानाड़ा – 1.70 करोड़ रुपए
11. राजकीय महाविद्यालय बालेसर – 3 करोड़ रुपए

इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास। साथ में कुल लागत

1. बरनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा रोड (स्टेट हाइवे-63) – 346.79 करोड़ रुपए
2. भावी-पीपाड सिटी-खींवसर सड़क (स्टेट हाइवे-86-सी) – 144.97 करोड़ रुपए
3. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बासनी बेन्दा – 71.46 करोड़ रुपए
4. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, मथुरादास माथुर चिकित्सालय – 2.20 करोड़ रुपए
5. उपखण्ड कार्यालय भवन, बालेसर – 2 करोड़ रुपए
6. तहसीलदार भवन, बालेसर – 1.75 करोड़ रुपए
7. आईटीआई सेखाला – 10 करोड़ रुपए
8. बीजेएस कॉलोनी में आरटीओ आरओबी शिलान्यास – 75 करोड़  रुपए
9. वीर दुर्गादास राठौड़ मल्टी लेवल ब्रिज लोकार्पण – 126 करोड़ रुपए

इनके अलावा, मुख्यमंत्री राजे ने शेरगढ़ राजकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर शिरोमणि राव देवराज राठौड़ के नाम पर तथा राजकीय महाविद्यालय बालेसर का नामकरण वीर योद्धा राणा उगम सिंह इन्दा के नाम पर करने की घोषणा की।

Read more: हमने विकास के नाम पर सिर्फ पत्थर नहीं लगाए-मुख्यमंत्री राजे