news of rajasthan
CM Raje made Gram Sevak of Rajasthan village development officer.

राजस्थान के करीब 10 हजार ग्राम सेवकों को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, प्रदेश की 9 हजार 891 पंचायतों में कार्यरत ग्राम सेवकों को सीएम राजे ने ग्राम विकास अधिकारी बना दिया है। अब प्रदेश के ग्राम सेवक मुख्यमंत्री की ग्राम विकास अधिकारी बनाए जाने की घोषणा के बाद बेहद खुश हैं। शुक्रवार को सीकर जिले के नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के पाटन गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम सेवकों ने पहुंचकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री राजे का हार्दिक अभिनंदन किया।

news of rajasthan
Image: राजस्थान में ग्राम सेवकों को ग्राम विकास अधिकारी बनाने की घोषणा पर सीएम राजे का अभिनंदन करते ग्राम सेवक.

महिला ग्राम सेवकों ने मुख्यमंत्री को ओढ़ाई चुनरी और अभिनंदन पत्र भेंट किया

पाटन में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची क्षेत्र की महिला ग्राम सेवकों ने मुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाई और अभिनंदन पत्र भेंट किया। राजस्थान ग्राम सेवक संघ की सीकर इकाई ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि ‘वर्षों से थी मांग हमारी, वो सपना आज साकार हुआ, तहे दिल से अभिनन्दन आपका, ग्राम विकास अधिकारी पदनाम हुआ।’ राजस्थान ग्राम सेवक संघ की सीकर इकाई ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उनके आत्मसम्मान में बढ़ोतरी हुई है। अब हम ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में हम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हरसंभव सहयोग करेंगे जिससे राजस्थान को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Read More: सीएम राजे ने वन एवं गैर मुमकिन पहाड़ क्षेत्रों में बसे लोगों को दी बड़ी राहत