news of rajasthan
CM Raje announces development works of over 19 crores in Jhalarapatan.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के दौरे से जयपुर लौटने से पूर्व झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए पेयजल और भूजल संबंधी विभिन्न 19 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें दी। सीएम राजे ने काली सिंध नदी पर एनीकट निर्माण सहित विभिन्न घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने काली सिंध नदी पर रायपुर तथा भूमाड़ा गांव के बीच 6 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से एनीकट निर्माण के निर्देश दिए। इस एनीकट निर्माण के बाद रायपुर, सुवास तथा भूमाड़ा गांवों के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा और भूजल पुर्नभरण भी होगा। आहू नदी पर गागरोन गांव के पास भी 5 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से एनीकट का निर्माण किया जाएगा जिसकी कार्य स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इस एनीकट के निर्माण से गागरोन, फोजलपुरा, कोथला घट्टी और नाला गांवों के लिए जल उपलब्ध होगा।

news of rajasthan
Image: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

3 करोड़ 28 लाख लागत से कालाखांखरा एनीकट की ऊंचाई बढ़ेगी

सीएम राजे ने घोषणा की कि 3 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से झालावाड़ शहरी पेयजल योजना के पेयजल स्रोत कालाखांखरा एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इससे झालावाड़ शहर के लिए पेयजल उपलब्धता बढ़ेगी और भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री ने शहरी जल योजना पिड़ावा के पुनर्गठन की घोषणा भी की। तीन करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य से पिड़ावा शहरी क्षेत्र को मिलने वाले पेयजल में वृद्धि होगी। इस कार्य में 5 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय, करीब 10 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन तथा मोटर पंपसेट कार्य भी शामिल है।

Read More: अलवर: अकबर की मौत के मामले में गृहमंत्री कटारिया ने दिए न्यायिक जांच के आदेश