cm raje
cm raje
cm raje
cm raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख रूप से गौशाला मैदान, मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल तथा सुरपुरा का कार्यक्रम रहा। मुख्यमंत्री राजे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोधपुर को 778 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगाते दी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जोधपुर के लोगों से उन्हे विशेष स्नेह मिला हैं। राजे ने कहा कि उन्हे जोधपुर के लोगों से मिलना और जोधपुर आना अच्छा लगता हैं।

इन विकास कार्यों का किया मुख्यमंत्री राजे ने लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने गोशाला मैदान में बच्चों के लिए पार्क, 5 करोड़ रुपये की लागत से खेल गतिविधियों के लिए बने सिंथेटिक ट्रेक तथा सिंथेटिक एरिया, 1.32 करोड़ की लागत से बने 6 आश्रय स्थलों, 45 करोड़ रुपये लागत वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना, उचित दरों पर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम-अक्षय जल, जोधपुर के लिए पांच अन्नपूर्णा रसोई वैन, 100 करोड़ रुपये की लागत से कचरे से बिजली उत्पादन परियोजना, चेनपुरा में बहुउद्देश्यीय भवन, दीनदयाल अन्त्योदय योजना एनयूएलएम के तहत वस्त्रालय ‘भलाई री भींत’ तथा कुडी पुलिस थाने के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री राजे ने 120 करोड़ रुपये लागत वाली मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत बड़ली आवासीय योजना का शिलान्यास किया और जोधपुर शहर के लिए रिफ्यूज कलेक्टर ट्रक को हरी झण्डी दिखाई।

जोधपुर को मुख्यमंत्री राजे से मिली स्वस्थ्य सेवाओं की सौगात

इसके बाद मुख्यमंत्री मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर पहुंची, जहां उन्होंने 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अस्थि रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन, सर्जरी, रेडियो डायग्नोसिस विभागों के ओपीडी के लिए नये भवन, 24.24 करोड़ रुपये की लागत से बने 750 बेड की क्षमता वाले छात्रावास, 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रो एन्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, हेमेटोलॉजी के लिए सुपर स्पेशियलिटी वार्ड, 11.42 करोड़ रुपये की लागत से बने कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय के लिए 150 बेड की क्षमता वाले छात्रावास का लोकार्पण किया। सीएम राजे ने 2.81 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, करवाड के नवनिर्मित पंचकर्म भवन का भी लोकार्पण किया।

इन कार्यों का मुख्यमंत्री राजे ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने सुरपुरा में 285 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल परियोजना के प्रथम चरण और 7.50 करोड़ रुपये की लागत से आंगणवा में निर्मित मानसिक विमंदित महिला एवं बाल पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने आंगणवा में ही 47 करोड़ रुपये लागत की मेगा आवास योजना 2009 में एलआईजी, एमआईजी, ईडब्ल्यूएस आवासों के चयनित लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। उन्होंने 85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तख्त सागर फिल्टर प्लान्ट का शिलान्यास भी किया।