राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में लेखानुदान पेश कर कई लोक-लुभावनी घोषणाएं की है। गहलोत द्वारा पेश ये अनुदान लोकसभा चुनाव से प्रेरित लगता है। चुनाव के नजदीक आते ही गहलोत ने कई बड़ी घोषणाओं का पिटारा खोला है। सदन में लेखानुदान पेश करते समय सीएम गहलोत ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। गहलोत ने कहा कि हमें विरासत में पिछली सरकार से चुनौतीपूर्ण हालात मिले हैं। पूर्व सरकार ने राज्य पर 3 लाख करोड़ से ज्यादा का भारी-भरकम कर्जा छोड़ा है। 4 महीने का बजट पेश करते हुए गहलोत ने अपनी सरकार की वाहवाही करते हुए विकास कार्यों को गिनाया।

जानिए लेखानुदान में आपके लिए क्या रहा खास….

  • किसानों के संपूर्ण अकाली ऋण माफी का किया ऐलान
  • पहली बार सहकारी बैंक से जुड़े सभी प्रकार के किसानों का कर्जा माफ
  • वर्तमान में ग्राम पंचायतों में 8000 वाईफाई हॉटस्पॉट, जिसे बढ़ाकर 20 हजार किया जाएगा
  • इंदिरा गांधी फीडर में मरम्मत के लिए 812 करोड़ के काम प्रस्तावित
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान
  • महिला आशार्थी को 3500 रु और पुरुष आशार्थी को 3000 रु प्रतिमाह मिलेंगे
  • छात्राओं को सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा
  • बंद पड़े हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि और विधि विवि फिर से खुलेंगे
  • 75 साल से अधिक आयु के लोगों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन की घोषणा
  • किसानों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत 750 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान
  • किसान कर्ज माफी से 4 लाख से ज्यादा बीघा भूमि रहन से मुक्त करने की घोषणा
  • दुग्ध संकलन पर 2 रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी देगी राज्य सरकार
  • BPLअंत्योदय परिवारों को 1 रुपये किलो गेहूं देने की घोषणा
  • बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के गठन की घोषणा
  • आपदा राहत का पैसा सीधे बैंकों में भेजने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कैंसर,हृदय व श्वास रोग से संबंधित दवाएं भी होंगी उपलब्ध
  • 600 नए दवा वितरण केंद्र खोले जाएंगे