news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा केटेगिरी में इस बार प्रदेश के चूरू जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यह घोषणा की है। चूरू को पिछली माह की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला था। वर्तमान लिस्ट में राजधानी जयपुर को छठा स्थान हासिल हुआ है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा (रमसा) की ओर से हाल ही में जारी राज्य के जिलों की मार्च, 2018 की घोषित रैंकिंग लिस्ट में यह खुलासा हुआ है। पहला स्थान प्राप्त कर चूरू के रमसा अधिकारियों ने अपने स्कूलों की श्रेष्ठता साबित की है।

28 बिन्दूओं पर होता है सर्वश्रेष्ठ का चुनाव

रमसा चूरू के अधिकारियों के मुताबिक हर महीने जिले की 471 स्कूलों में सुविधाओं की उपलब्धता, नामाकंन, आधार संख्या, खेल मैदानों की उपलब्धता सहित करीब 28 बिन्दूओं के आधार पर रमसा जयपुर की आरे से रैंकिंग जारी की जाती है।

टॉप 16 जिलों की रैंकिंग इस प्रकार है …

1. चूरू
2. हनुमानगढ़
3. बूंदी
4. झालावाड़
5. कोटा
6. जयपुर
7. बीकानेर
8. झुंझुनूं
9. सवाईमाधोपुर
10. गंगानगर
11. सिरोही
12. अलवर
13. सीकर
14. अजमेर
15. जैसलमेर
16. चित्तौड़गढ़

इनका कहना है …

गत रैंकिंग में राज्य में दूसरे स्थान पर रहे चूरू ने इस बार प्रथम स्थान हासिल किया है। आगे भी यह उपलब्धि जारी रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे। – गोविंद सिंह राठौड़, एडीपीसी, रमसा, चूरू

read more: राजस्थान में 12 प्रतिशत तक घटी महिला अत्याचार की घटनाएं