news of rajasthan
खेतड़ी के निदेशक आवास परिसर में बादाम का पौधा रोपित करते हुए मुख्यमंत्री
news of rajasthan
खेतड़ी के निदेशक आवास परिसर में बादाम का पौधा रोपित करते हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को अपने झुंझनूं दौरे से वापिस जयपुर लौट आईं। इससे पहले उन्होंने जिले के खेतड़ी नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे निदेशक आवास परिसर पहुंची। यहां उन्होंने करीब 5 साल पहले इसी परिसर में अपने द्वारा रोपित किए बॉटल ब्रूश के पौधे को देखा और प्रफुल्लित हुईं। उसके बाद उन्होंने परिसर में ही एक नया बादाम का पौधा रोपित किया। इससे पहले निदेशक आवास पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जयपुर प्रस्थान से पहले भारतीय मजदूर संघ जिला झुुन्झुनूं के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर भवन निर्माण श्रमिकाें को सरकार की ओर से विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने खेतड़ी स्थित कॉपर संयंत्र में नई टेक्नोलॉजी का प्लांट लागने के साथ ही आंगनबाड़ी एवं अन्य कार्य करने वाली 6 हजार महिलाओं का मानदेय बढ़ाए जाने तथा स्थाई करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने भारतीय मजदूर संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन दिया।

read more: साढ़े नौ लाख अभ्यार्थियों ने किया REET 2018 के लिए आवेदन, फिर से ओपन होगा पोर्ट्ल