news of rajasthan
डूंगरपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।
news of rajasthan
डूंगरपुर में वीरबाला कालीबाई के पेनोरमा का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बीते दिवस डूंगरपुर दौरे पर थीं। यह उनका दो दिवसीय दौरा रहा जिसमें उन्होंने डूंगरपुर सहित आसपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं भी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत 130 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में सड़क, गौरव पथ व पेयजल सुविधा आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का यह दो दिवसीय दौरा डूंगरपुर जिले को कितनी व कौन-कौनसी सौगातें देकर गया है। डालिए एक नजर…

पहला दिन: डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने दौरे की शुरूआत डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से की। यहां उन्होंने कुल 47 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। यह हैं…

  • डूंगरपुर जिले में 83 मिसिंग लिंक और 10 ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण। लागत: 47 करोड़ रुपए
  • मैताली सहित दो ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगाने की घोषणा।

दूसरा दिन: आसपुर विधानसभा क्षेत्र

अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जिले के साबला में आसपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यहां उन्होंने जनसभा करने के साथ क्षेत्र को 83 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें कुल का उदघाटन व शिलान्यास शामिल है। यह हैं…

  • साबला उपखण्ड कार्यालय भवन का उद्घाटन। लागत: 2 करोड़ रुपए
  • नालियादरा एनिकट का लोकार्पण। लागत: 3.33 करोड रुपए
  • सोनारमाता एनिकट का शिलान्यास। लागत: 9.54 करोड़ रुपए
  • कन्या छात्रावास दोवड़ा का शिलान्यास। लागत: 3.50 करोड़ रुपए
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौदा का लोकार्पण। लागत: 1.85 करोड़ रुपए
  • पीएनटी म्याला टेकला का शिलान्यास। लागत: 1.53 करोड़ रुपए
  • साबला पंचायत समिति भवन का शिलान्यास। लागत: 2.67 करोड़ रुपए
  • साबला थाने का शुभारंभ।
  • बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीमा पर बोरेश्वर मंदिर के पास माही नदी पर 2 लेन हाई लेवल ब्रिज व एप्रोच रोड का शिलान्यास। लागत: 58.34 करोड़ रुपए

Read more: शहीद कालीबाई और नानाभाई के नाम पर होंगे डूंगरपुर के जनजातीय छात्रावासों के नाम