news of rajasthan
Chief Minister Raje inspected Chamble-Sawai Madhopur-Nadoti Drinking Water Project.

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को करौली जिले के मंडरायल पहुंची। उन्होंने यहां  चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। सीएम राजे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा करें। बता दें, गंगापुर सिटी में जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात राजे शाम को मंडरायल पहुंचीं और इस परियोजना के तहत चम्बल नदी पर बन रहे इन्टेक वेल के कार्यों को देखा। राजे ने निर्देश दिए कि करौली और सवाई माधोपुर जिले के लिए महत्वपूर्ण इस परियोजना से नादौती-गंगापुर एवं करौली को पानी अतिशिघ्र उपलब्ध कराया जाए।

news of rajasthan
Image: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का निरीक्षण.

निर्माणाधीन इन्टेक वेल सहित परियोजना के अन्य कार्यों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री राजे को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव रजत कुमार मिश्र ने निर्माणाधीन इन्टेक वेल सहित परियोजना के अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि परियोजना से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि करौली, नादौती एवं गंगापुर तक मीठा पानी शीघ्र पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर गंगापुर विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More: ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट से बदलेगी प्रदेश के 13 जिलों की तस्वीर: मुख्यमंत्री राजे